IIIT Delhi 14th Convocation: आईआईआईटी दिल्ली के 14वें दीक्षांत समारोह में 780 ग्रेजुएट्स को मिलीं डिग्रियां

Saurabh Pandey | November 1, 2025 | 06:08 PM IST | 2 mins read

दिल्ली के उपराज्यपाल और कुलाधिपति विनय कुमार सक्सेना ने छात्रों को अपने संबोधन में हार्दिक बधाई दी और न केवल छात्रों, बल्कि उनके शिक्षकों, अभिभावकों, मार्गदर्शकों, मित्रों और समर्थकों की भी सराहना की, जो उनकी यात्रा के दौरान उनके साथ खड़े रहे।

आईआईआईटी-दिल्ली के निदेशक, प्रो. रंजन बोस ने 2024-25 के लिए निदेशक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

नई दिल्ली : दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने अपना 14वां दीक्षांत समारोह मनाया, जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के 780 स्नातकों को सम्मानित किया गया। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के संस्थापक और अध्यक्ष तथा मुख्य अतिथि डॉ. आनंद देशपांडे ने दीक्षांत भाषण दिया।

इस समारोह में उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों को मान्यता दी गई और कुलाधिपति स्वर्ण पदक, संस्थान रजत पदक, सर्वांगीण प्रदर्शन पदक, सर्वश्रेष्ठ बीटीपी पुरस्कार और एम.टेक. उत्कृष्टता स्वर्ण पदक, सर्वश्रेष्ठ एम.टेक. थीसिस पुरस्कार और पीएच.डी. शोध प्रबंध पुरस्कार जैसे सम्मान प्रदान किए गए।

IIIT Delhi 14th Convocation: इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिग्रियां

इसके अतिरिक्त, कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी, कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग, मानव-केंद्रित डिज़ाइन, गणित, तथा सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी जैसे क्षेत्रों में 34 पीएचडी स्नातकों सहित 226 एम.टेक. छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

दिल्ली के उपराज्यपाल और कुलाधिपति विनय कुमार सक्सेना ने छात्रों को अपने संबोधन में हार्दिक बधाई दी और न केवल छात्रों, बल्कि उनके शिक्षकों, अभिभावकों, मार्गदर्शकों, मित्रों और समर्थकों की भी सराहना की, जो उनकी यात्रा के दौरान उनके साथ खड़े रहे।

IIIT Delhi 14th Convocation: मुख्य अतिथि ने स्नातक छात्रों को बधाई दी

मुख्य अतिथि, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ. आनंद देशपांडे ने दीक्षांत समारोह में भाषण दिया। उन्होंने स्नातक छात्रों को बधाई दी जो पेशेवर दुनिया में प्रवेश करने की दहलीज पर हैं। उन्होंने कहा कि आईआईआईटी दिल्ली के युवा स्नातक, भारत के सतत विकास की ओर बढ़ने के साथ-साथ प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग को नया रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी के स्वावलंबी और विकासशील भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए आवश्यक है।

Also read ICAI CA Results 2025: आईसीएआई सीए सितंबर रिजल्ट डेट icai.org पर जारी, टाइमिंग्स जानें

आईआईआईटी-दिल्ली के निदेशक, प्रो. रंजन बोस ने 2024-25 के लिए निदेशक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें अग्रणी शैक्षणिक कार्यक्रमों, अत्याधुनिक अनुसंधान, उद्यमशीलता पहलों और वैश्विक सहयोग सहित महत्वपूर्ण विकास और नवाचार के वर्ष पर प्रकाश डाला गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष प्रो. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे स्नातक न केवल ज्ञान लेकर आते हैं, बल्कि तकनीक को और अधिक मानवीय और प्रभावशाली बनाने की ज़िम्मेदारी भी अपने साथ लेकर आते हैं। मुझे विश्वास है कि वे आईआईआईटी-दिल्ली के मूल्यों को कायम रखेंगे और भारत के विकास और वैश्विक प्रगति में सार्थक योगदान देंगे।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]