SRMJEEE 2026: एसआरएमजेईईई पंजीकरण applications.srmist.edu.in शुरू, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि जानें

Saurabh Pandey | October 30, 2025 | 05:21 PM IST | 2 mins read

एसआरएमआईएसटी उन उम्मीदवारों के लिए एसआरएमजेईईई 2026 स्लॉट बुकिंग शुरू करेगा, जिन्होंने अपना पंजीकरण पूरा कर लिया है। एसआरएमजेईईई स्लॉट बुकिंग विंडो के दौरान, उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपने स्लॉट चुन सकेंगे।

एसआरएमजेईईई 2026 परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसआरएमजेईईई 2026 परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने एसआरएम जेईईई 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट applications.srmist.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एसआरएमजेईईई पंजीकरण के लिए जिस कैलेंडर वर्ष में 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित होनी है, उसकी 31 जुलाई को 16 वर्ष और 6 महीने की आयु पूरी कर ली होनी चाहिए। 10+2 के बाद 3 वर्ष से अधिक का अंतराल रखने वाले छात्र प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं। छात्र को अपना पंजीकरण नंबर और अन्य विवरण दर्ज करने के लिए अपना 10वीं का अंक विवरण तैयार रखना चाहिए।

SRMJEEE 2026: आवेदन शुल्क

प्रत्येक चरण के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपये है। एसआरएमजेईईई के 3 अलग-अलग चरण होंगे। यदि उम्मीदवार एसआरएमजेईईई परीक्षा एक से अधिक बार देना चाहता है, तो वह प्रत्येक चरण के लिए अलग से आवेदन पत्र भर सकता है।

SRMJEEE 2026: शैक्षणिक योग्यता

SRMJEEE 2026 के लिए आवेदक को हायर सेकंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या चालू शैक्षणिक वर्ष में फिजिक्स, मैथ और केमिस्ट्री/बायो टेक्नोलॉजी/जीव विज्ञान/कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना विज्ञान अभ्यास/इंजीनियरिंग ग्राफिक्स/वनस्पति विज्ञान और प्राणि विज्ञान में से कम से कम एक विषय में न्यूनतम 60% कुल अंकों (3 विषयों) के साथ भारत के किसी भी बोर्ड, सीबीएसई, आईएससीई, आईबी या एनआईओएस से नियमित स्ट्रीम में हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल होना चाहिए।

SRMJEEE 2026: फेजवाइज परीक्षा तिथि

चरण
एसआरएमजेईई [रिमोट प्रॉक्टर्ड ऑनलाइन मोड ]
प्रत्येक चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
चरण 1
23 अप्रैल 2026 से 28 अप्रैल 2026
16 अप्रैल 2026
चरण 2
10 जून 2026 से 15 जून 2026
4 जून 2026
चरण 3
4 जुलाई 2026 से 5 जुलाई 2026
30 जून 2026

Also read नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन और एनटीए परीक्षाओं के लिए शहर/केंद्र आवंटन पर जारी किया स्पष्टीकरण

SRMJEEE 2026: परीक्षा पैटर्न

एसआरएमजेईईई परीक्षा पैटर्न में 130 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट है।

SRMJEEE 2026: स्लॉट बुकिंग

एसआरएमआईएसटी उन उम्मीदवारों के लिए एसआरएमजेईईई 2026 स्लॉट बुकिंग शुरू करेगा, जिन्होंने अपना पंजीकरण पूरा कर लिया है। एसआरएमजेईईई स्लॉट बुकिंग विंडो के दौरान, उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपने स्लॉट चुन सकेंगे। चूँकि

एसआरएमजेईईई 2026 परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने स्लॉट चुनने होंगे। स्लॉट बुकिंग करने के बाद उम्मीदवारों को अपने एसआरएमजेईईई 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति मिल जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications