Live

RBSE TimeTable 2026 (Out) Live: आरबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | December 19, 2025 | 11:16 PM IST | 5 mins read

राजस्थान बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थीयों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर नियमानुसार न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता पर प्रश्न प्रत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय नियमानुसार श्रुतलेखक भी दिया जाएगा।

आरबीएसई बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा के दौरान कुल 6 दिन की छुट्टियां रहेंगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
आरबीएसई बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा के दौरान कुल 6 दिन की छुट्टियां रहेंगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने परीक्षा कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा की है।

बोर्ड सचिव के अनुसार राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से प्रारंभ होकर 11 मार्च 2026 तक चलेंगी।

आरबीएसई बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा के दौरान कुल 6 दिन की छुट्टियां रहेंगी। इनमें 4 रविवार, होली और धुलंडी के दो अवकाश शामिल हैं। इन छुट्टियों के कारण परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। बोर्ड का मानना है कि त्योहारों की छुट्टियां छात्रों के मानसिक संतुलन को बनाए रखने में मदद करेंगी।

Rajasthan 10th-12th Timetable 2026: परीक्षा केंद्रों की संख्या

इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में कुल 6193 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 51 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जहां विशेष निगरानी के साथ परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इन संवेदनशील केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे कि नकल और अनुचित गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा सके।

राजस्थान बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थीयों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर नियमानुसार न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता पर प्रश्न प्रत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय नियमानुसार श्रुतलेखक भी दिया जाएगा।

राजस्थान बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाना सख्त मना है। वहीं भूगोल विषय के दिन परीक्षार्थियों को अपना इंस्ट्रूमेन्ट बॉक्स साथ लेकर आना होगा।

RBSE TimeTable 2026: माध्यमिक (10वीं) परीक्षा शेड्यूल

परीक्षा दिन
परीक्षा तिथि
विषय (कोड)
गुरुवार
12 फरवरी 2026
अंग्रेजी (02)
शुक्रवार
13 फरवरी 2026
अन्तराल
शनिवार
14 फरवरी 2026
ऑटोमोटिव (101) / सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102) / स्वास्थ्य देखभाल (103) / सूचना प्रौद्योगिकी व IT & ITes (104) / फुटकर बिक्री (105) / टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी (106) / निजी सुरक्षा (107) / अपैरल मेड-अप्स एवं होम फर्निशिंग (108) / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर (109) / कृषि (110) / प्लम्बर (111) / टेलिकॉम (112) / बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस एवं इंश्योरेंस (113) / कंस्ट्रक्शन (114) / फूड प्रोसेसिंग (115)
रविवार
15 फरवरी 2026
रविवार अवकाश
सोमवार
16 फरवरी 2026
अन्तराल
मंगलवार
17 फरवरी 2026
सामाजिक विज्ञान (08)
बुधवार
18 फरवरी 2026
अन्तराल
गुरुवार
19 फरवरी 2026
हिन्दी (01)
शुक्रवार
20 फरवरी 2026
अंतराल
शनिवार
21 फरवरी 2026
विज्ञान (07)
रविवार
22 फरवरी 2026
रविवार अवकाश
सोमवार
23 फरवरी 2026
अंतराल
मंगलवार
24 फरवरी 2026
गणित (09)
बुधवार
25 फरवरी 2026
अंतराल
गुरुवार
26 फरवरी 2026
संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्रम्) (95/1)
शुक्रवार
27 फरवरी 2026
तृतीय भाषा- संस्कृत (71) / उर्दू (72) / गुजराती (73) / सिन्धी (74) / पंजाबी (75),
शनिवार
28 फरवरी 2026
संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्रम्) (95/2)

Also read UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल एग्जाम डेट और परीक्षा केंद्र सूची upmsp.edu.in पर जारी

RBSE 12th Time Table 2026: 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम

परीक्षा तिथि, दिनविषय (कोड)
गुरुवार, 12 फरवरी 2026मनोविज्ञान (19)
शुक्रवार, 13 फरवरी 2026अंग्रेजी अनिवार्य (02)
शनिवार, 14 फरवरी 2026लोक प्रशासन (06)
सोमवार, 16 फरवरी 2026भूगोल (14) / लेखाशास्त्र (30) / भौतिक विज्ञान (40)
मंगलवार, 17 फरवरी 2026कम्प्यूटर विज्ञान (03) / इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस (04)
बुधवार, 18 फरवरी 2026संस्कृत साहित्य (12) / संस्कृत वाङ्ग्मय (94)
गुरुवार, 19 फरवरी 2026पर्यावरण विज्ञान (61)
शुक्रवार, 20 फरवरी 2026हिन्दी अनिवार्य (01)
शनिवार, 21 फरवरी 2026दर्शन शास्त्र (85) / सामान्य विज्ञान (56)
सोमवार, 23 फरवरी 2026राजनीति विज्ञान (11) / भूविज्ञान (43) / कृषि विज्ञान (84)
मंगलवार, 24 फरवरी 2026चित्रकला (17)
बुधवार, 25 फरवरी 2026गणित (15)
गुरुवार, 26 फरवरी 2026अंग्रेजी साहित्य (20) /टंकण लिपि (हिन्दी) (34)
शुक्रवार, 27 फरवरी 2026ऋग्वेद (44) / शुक्ल यजुर्वेद (45) / कृष्ण यजुर्वेद (46) / सामवेद (47) / अथर्ववेद (48) / न्याय दर्शन (49) / वेदान्त दर्शन (50) / मीमांसा दर्शन (51) / जैन दर्शन (52) / निम्बार्क दर्शन (53) / वल्लभ दर्शन (54) / सामान्य दर्शन (55) / रामानन्द दर्शन (57) / व्याकरण शास्त्र (86) / साहित्य शास्त्र (87) / पुराणेतिहास (88) / धर्मशास्त्र (89) / ज्योतिष शास्त्र (90) / सामुद्रिक शास्त्र (91) / वास्तुविज्ञान (92) / पौरोहित्य शास्त्र (93)
शनिवार, 28 फरवरी 2026अर्थशास्त्र (10)/ शीघ्र लिपि-हिन्दी (32)/ शीघ्र-लिपि अंग्रेजी (33) / कृषि जीव विज्ञान (39)/ जीव विज्ञान (42)
सोमवार, 02 मार्च 2026होलिका दहन
मंगलवार, 03 मार्च 2026होली
बुधवार, 04 मार्च 2026इतिहास (13) / व्यवसाय अध्ययन (31) / कृषि रसायन विज्ञान (38) / रसायन विज्ञान (41)
गुरुवार, 05 मार्च 2026कंठ संगीत (16) / नृत्य कथक (59) / वाद्य संगीत – तबला (63), पखावज (64), सितार (65), सरोद (66), वायलिन (67), दिलरुबा (68), बांसुरी (69), गिटार (70)
शुक्रवार, 06 मार्च 2026ऑटोमोटिव (101) / सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102) / स्वास्थ्य देखभाल (103) / IT & ITes (104) / फुटकर बिक्री (105) / टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी (106) / अपैरल मेड-अप्स एवं होम फर्निशिंग (108) / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर (109) / कृषि (110) / प्लम्बर (111) / टेलीकॉम (112) / बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस एवं इंश्योरेंस (113) / कंस्ट्रक्शन (114) / फूड प्रोसेसिंग (115)
शनिवार, 07 मार्च 2026समाजशास्त्र (29)
सोमवार, 09 मार्च 2026गृह विज्ञान (18)
मंगलवार, 10 मार्च 2026हिंदी साहित्य (21)/ उर्दू साहित्य (22) /सिन्धी साहित्य (23) / गुजराती साहित्य (24) / पंजाबी साहित्य (25)/ राजस्थानी साहित्य (26) / फारसी (27)/ प्राकृत भाषा (28)/ टंकण लिपि (अंग्रेजी) (35)
बुधवार, 11 मार्च 2026शारीरिक शिक्षा (60)

राजस्थान बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाना सख्त मना है। बोर्ड परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी हो चुका है।

December 19, 2025 | 10:58 PM IST

परीक्षा हॉल में निषेध वस्तुएं

राजस्थान बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाना सख्त मना है। वहीं भूगोल विषय के दिन परीक्षार्थियों को अपना इंस्ट्रूमेन्ट बॉक्स साथ लेकर आना होगा।

December 19, 2025 | 10:23 PM IST

दिव्यांग परीक्षार्थीयों को मिलेगा श्रुतलेखक

राजस्थान बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थीयों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर नियमानुसार न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता पर प्रश्न प्रत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय नियमानुसार श्रुतलेखक भी दिया जाएगा।

December 19, 2025 | 10:09 PM IST

Rajasthan 10th-12th Timetable 2026: परीक्षा केंद्रों की संख्या

इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में कुल 6193 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 51 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जहां विशेष निगरानी के साथ परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इन संवेदनशील केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे कि नकल और अनुचित गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा सके।

December 19, 2025 | 09:33 PM IST

परीक्षा के दौरान कितनी छुट्टियां?

आरबीएसई बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा के दौरान कुल 6 दिन की छुट्टियां रहेंगी। इनमें 4 रविवार, होली और धुलंडी के दो अवकाश शामिल हैं। इन छुट्टियों के कारण परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। बोर्ड का मानना है कि त्योहारों की छुट्टियां छात्रों के मानसिक संतुलन को बनाए रखने में मदद करेंगी।

December 19, 2025 | 09:23 PM IST

राजस्थान बोर्ड परीक्षा कब से कब तक?

बोर्ड सचिव के अनुसार राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से प्रारंभ होकर 11 मार्च 2026 तक चलेंगी।

December 19, 2025 | 09:19 PM IST

RBSE Datesheet 2026: आरबीएसई 10वीं, 12वीं शेड्यूल जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने परीक्षा कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा  की है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications