IGNOU Re-registration 2025: इग्नू ओडीएल, ऑनलाइन प्रोग्राम जनवरी सत्र के लिए पुनः पंजीकरण शुरू, लास्ट डेट जानें
इग्नू जनवरी 2025 री रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों को अपने पाठ्यक्रमों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि बाद में पाठ्यक्रम बदलने से उनके शैक्षणिक कार्यक्रम में देरी हो सकती है।
Abhay Pratap Singh | December 2, 2024 | 06:38 PM IST
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने आज यानी 2 दिसंबर से ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम जनवरी सत्र के लिए पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन मोड में इग्नू 2025 जनवरी री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
इग्नू जनवरी 2025 री रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 तय की गई है। IGNOU पुनः पंजीकरण 2025 उन उम्मीदवारों के लिए है, जो पहले से ही इग्नू से संबद्ध कार्यक्रम में नामांकित हैं। यह प्रक्रिया विश्वविद्यालय में विभिन्न ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों में नामांकित छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है।
इग्नू ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए एक पोस्ट में लिखा है, “सभी ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए जनवरी, 2025 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण 2 दिसंबर, 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक शुरू हो चुका है। https://ignou.samarth.edu.in/index.php/site/login के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।”
Also read IGNOU December TEE Hall Ticket 2024: इग्नू दिसंबर टीईई हॉल टिकट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
जनवरी 2025-26 के आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए इग्नू में पुनः पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। छात्र यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जैसी किसी भी भुगतान विधि के माध्यम से पुनः पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
इग्नू ओडीएल, ऑनलाइन प्रोग्राम जनवरी सत्र पुनः पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। बता दें कि, इग्नू साल में दो बार जनवरी और जुलाई सत्र के लिए अपनी पुनः पंजीकरण प्रक्रिया आयोजित करता है।
IGNOU Re-Registration 2025 January Session: कैसे आवेदन करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से इग्नू री-रजिस्ट्रेशन 2025 जनवरी सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- उम्मीदवार https://ignou.samarth.edu.in/index.php/site/login पर जाएं।
- कैंडिडेट न्यू रजिस्ट्रेशन करें या लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
- अब, मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें