IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट भर्ती आवेदन का अंतिम दिन कल, 17 मार्च को परीक्षा
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट पर जारी किया जाएगा।
Santosh Kumar | February 25, 2024 | 09:44 AM IST
नई दिल्ली: आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 500 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 26 फरवरी को बंद करेगा। योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक रिक्ति के लिए आवेदन नहीं किया है, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए 26 फरवरी तक आवेदन पत्र जमा और शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले बैंक की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
IDBI Bank Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
IDBI Bank Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है, जबकि अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
IDBI Junior Assistant Manager: शैक्षणिक योग्यता
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। क्षेत्रीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।
Also read PNB SO Recruitment 2024: पीएनबी एसओ भर्ती रजिस्ट्रेशन विंडो आज होगी बंद, pnbindia.in से करें आवेदन
Junior Assistant Manager Vacancy: आयु सीमा
आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
IDBI Bank Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके IDBI Bank Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
- Homepage पर Careers पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा, Current Openings पर जाएं।
- Recruitment of Junior Assistant Manager पर क्लिक करें।
- आवेदन शुरू होने के बाद Apply Online पर जाएं।
- पंजीकरण करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा कर डाउनलोड करें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें