NEET UG 2024: नीट यूजी के लिए एनटीए ने जोड़े 14 विदेशी परीक्षा शहर, जानें केंद्र वरीयता में कैसे करें बदलाव

एनटीए द्वारा नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर में ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

एनटीए ने जोड़े 14 विदेशी परीक्षा शहर (विकिमीडिया कॉमन्स)एनटीए ने जोड़े 14 विदेशी परीक्षा शहर (विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 21, 2024 | 09:15 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा, स्नातक परीक्षा 2024 (नीट यूजी) के लिए 14 विदेशी परीक्षा शहरों को जोड़ने की घोषणा की है। एनटीए ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी। नीट यूजी 2024 के लिए पंजीकरण विंडो फिलहाल खुली है। ऐसे में एनटीए ने जानकारी दी है कि पंजीकृत छात्र निम्नलिखित शहरों में आवेदन सुधार सुविधा के दौरान परीक्षा केंद्र बदल सकेंगे।

एनटीए द्वारा नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर में ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। पहले जारी किए गए नीट ब्रोशर के अनुसार, NEET UG 2024 में कोई बाहरी केंद्र नहीं था लेकिन अब 14 परीक्षा शहरों के नाम सामने आए हैं। जो इस प्रकार है-

Apply to Amrita Vishwa Vidyapeetham Allied & Life Science 2024

Begin a career in Medical and Allied Sciences. Admissions Open for

देश

शहर

कुवैट

कुवैत शहर

संयुक्त अरब अमीरात

दुबई

संयुक्त अरब अमीरात

आबू धाबी

थाईलैंड

बैंकाक

श्रीलंका

कोलंबो

कतर

दोहा

नेपाल

काठमांडू

मलेशिया

क्वालालंपुर

नाइजीरिया

लागोस

बहरीन

मनामा

ओमान

मस्कट

सऊदी अरब

रियाद

संयुक्त अरब अमीरात

शारजाह

सिंगापुर

सिंगापुर

NEET UG 2024 Centre Preference: कैसे बदल सकते हैं?

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार NEET UG 2024 Correction Window के दौरान अपना केंद्र विकल्प बदल सकते हैं। हालांकि, ऐसे छात्रों को केंद्र चुनने पर अंतर राशि का भुगतान करना होगा। इसके विपरीत, नीट 2024 पंजीकरण के दौरान परीक्षा केंद्र चुनने की प्रक्रिया विदेशी देशों के नए उम्मीदवारों के लिए आसान होगी क्योंकि वे सीधे ड्रॉप-डाउन मेनू से पसंदीदा परीक्षा शहर का चयन कर सकते हैं।

NEET UG Registration 2024- आवेदन प्रक्रिया

NEET UG Registration 2024 करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की मदद ले सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं।
  • यदि आप नए छात्र हैं, तो होमपेज पर, "New Candidate Register Here" पर क्लिक करें।
  • निर्देशों को पढ़ें और Proceed पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद, पंजीकरण के दौरान उत्पन्न क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • डाउनलोड करें और पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications