Santosh Kumar | January 30, 2026 | 03:43 PM IST | 1 min read
सीएसआईआर नेट 2025 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषय, प्राप्त अंक और योग्यता स्थिति जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर की ऑफिशियली जारी कर दी है। सीएसआईआर नेट परीक्षा 18 दिसंबर 2025 को हुई। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in से सीएसआईआर नेट फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है।
एनटीए ने कैंडिडेट्स द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन की समीक्षा करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार की है। एनटीए द्वारा प्रोविजनल आंसर की 30 दिसंबर, 2025 को जारी की गई, और ऑब्जेक्शन विंडो 1 जनवरी, 2026 तक खुली रही।
सीएसआईआर नेट दिसंबर 2025 फाइनल आंसर की के अनुसार, एनटीए ने परीक्षा से 3 सवाल हटा दिए हैं। सीएसआईआर नेट फाइनल आंसर की से हटाए गए सवालों के मार्क्स कैंडिडेट्स के टोटल स्कोर में शामिल नहीं किए जाएंगे।
सीएसआईआर नेट दिसंबर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम 33% अंक, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए 25% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
पिछले रुझानों के आधार पर, सीएसआईआर नेट रिजल्ट 2025 जल्द घोषित होने की संभावना है। स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषय, प्राप्त अंक और योग्यता स्थिति (जेआरएफ/सहायक प्रोफेसर) जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
उम्मीदवार सीएसआईआर नेट परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकेंगे। परिणाम के बाद कटऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे।