ICSI CSEET May 2025 Registration: सीएसईईटी मई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी मौका, 3 मई को परीक्षा

सीएसईईटी 2025 उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और प्रत्येक पेपर में 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

सीएसईईटी परीक्षा साल में 4 बार आयोजित की जाती है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
सीएसईईटी परीक्षा साल में 4 बार आयोजित की जाती है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | April 14, 2025 | 03:52 PM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया कल यानी 15 अप्रैल को कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी) मई 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से आईसीएसआई सीएसईईटी मई 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, सीएसईईटी मई 2025 परीक्षा 3 मई को आयोजित की जाएगी।

सीएसईईटी मई 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपये फीस देनी होगी। सीएसईईटी परीक्षा साल में 4 बार आयोजित की जाती है।

सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों के लिए सीएसईईटी पास करना अनिवार्य है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है। 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

ICSI CSEET May 2025: सीएसईईटी पंजीकरण के लिए दस्तावेज

आईसीएसआई सीएसईईटी मई 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण के दौरान इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • उम्मीदवार की लेटेस्ट तस्वीर
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर
  • 10+2 परीक्षाओं का प्रवेश पत्र/हॉल टिकट (यदि उपस्थित हुए हैं)
  • 10+2 पास प्रमाण पत्र/मार्कशीट
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र (10वीं पास प्रमाण पत्र)
  • श्रेणी प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण

Also readICSI CS June 2025: आईसीएसआई सीएस जून पंजीकरण विलंब शुल्क के साथ icsi.edu पर शुरू, एग्जाम डेट जानें

CSEET Registration 2025: सीएसईईटी 2025 एग्जाम पैटर्न

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में सीएसईईटी मई सत्र के लिए सीएसईईटी 2025 परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं-

पेपर

विषय

प्रश्नों की संख्या

मार्क्स

पेपर 1

बिज़नेस कम्युनिकेशन

35 एमसीक्यूज़

50 अंक

पेपर 2

लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग

35 एमसीक्यूज़

50 अंक

पेपर 3

इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरनमेंट

35 एमसीक्यूज़

50 अंक

पेपर 4

करंट अफेयर्स, प्रेजेंटेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स

35 एमसीक्यूज़

50 अंक

कुल


120 प्रश्न

200 अंक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications