CSEET July 2024 Exam: आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई परीक्षा आज, जानें एग्जाम पैटर्न, गाइडलाइंस
सीएसईईटी उत्तीर्ण मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से चार पेपरों में से प्रत्येक में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
Saurabh Pandey | July 6, 2024 | 08:16 AM IST
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की तरफ से आज यानी 6 जुलाई को आईसीएसआई कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी) 2024 परीक्षा आयोजित की जाएगी। ICSI CSEET 2024 जुलाई परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सुरक्षित परीक्षा ब्राउजर (एसईबी) डाउनलोड करना आवश्यक है, जिसके बिना उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को रिमोट प्रॉक्टरों द्वारा सत्यापन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए- इनमें सीएसईईटी 2024 एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, यूआईडी आधार कार्ड, या वोटर कार्ड होना चाहिए।
ICSI CSEET 2024: सीएसईईटी उत्तीर्ण मानदंड
सीएसईईटी उत्तीर्ण मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से चार पेपरों में से प्रत्येक में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
ICSI CSEET 2024: परीक्षा पैटर्न
CSEET परीक्षा साल में चार बार जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में आयोजित की जाती है। आईसीएसआई सीएसईईटी 2024 प्रश्न पत्र में चार खंड होंगे जिनमें से प्रत्येक में 35 प्रश्न होंगे। सीएसईईटी परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा। CSEET 2024 परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
ICSI CSEET 2024: परीक्षा गाइडलाइन
- सीएसईईटी परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके लैपटॉप या डेस्कटॉप के वीडियो और ऑडियो सही ढंग से काम कर रहे हैं। सीएसईईटी के दौरान किसी भी ईयरफोन या हेडफोन की अनुमति नहीं है।
- परीक्षा के लिए एक शांत और एकांत कमरे या कुर्सी और डेस्क/टेबल के साथ उपयुक्त स्थान पर बैठें।
- बैकग्राउंड सादा होना चाहिए, और सामने पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए ताकि उम्मीदवार सीएसईईटी के दौरान प्रॉक्टर को कमर तक दिखाई दे सके।
- एक बार परीक्षा के लिए बैठने के बाद, किसी भी परिस्थिति में कमरे या स्थान पर कोई और नहीं होना चाहिए।
- परीक्षा के दिन, केवल कंप्यूटर, बाहरी वेबकैम (यदि आंतरिक वेबकैम उपलब्ध नहीं है), कीबोर्ड, माउस और कोई अन्य अनुमत वस्तु ही डेस्क पर रखी जानी चाहिए
- CSEET परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर, पेन, पेंसिल, कागज, नोटबुक, लेखन पैड का उपयोग करना मना है।
- CSEET परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को उचित और शालीन पोशाक पहननी होगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें