Bihar CHO Merit List 2025: बिहार सीएचओ मेरिट लिस्ट, कटऑफ shs.bihar.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | September 19, 2025 | 08:36 PM IST | 1 min read

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा 4500 पदों के लिए 10 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिसकी प्रोविजनल आंसर-की 18 जुलाई और रिजल्ट 8 अगस्त को जारी कर दिया गया था।

बिहार सीएचओ फाइनल मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार सीएचओ फाइनल मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने स्टेट हेल्थ सोसायटी की तरफ से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती परीक्षा की मेरिट लिस्ट कटऑफ जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर कटऑफ चेक कर सकते हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा 4500 पदों के लिए 10 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिसकी प्रोविजनल आंसर-की 18 जुलाई और रिजल्ट 8 अगस्त को जारी कर दिया गया था। हालांकि उम्मीदवारों को फाइनल मेरिट लिस्ट का इंतजार था, जो अब आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

Bihar CHO Cutoff 2025: कैटेगरीवाइज कटऑफ

श्रेणी
रिक्ति प्रकार
नार्मलाइज़्ड स्कोर
अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि
सामान्य
महिला
60.40
25-07-2002
सामान्य
सामान्य
57.45
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
महिला
49.39
15-03-1999
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
सामान्य
45.91
पिछड़ा वर्ग
महिला
54.50
30-06-2000
पिछड़ा वर्ग
सामान्य
48.60
अति पिछड़ा वर्ग
महिला
50.54
26-09-2000
अति पिछड़ा वर्ग
सामान्य
35.92
अनुसूचित जाति
महिला
40.11
18-04-2003
अनुसूचित जाति
सामान्य
30.63
अनुसूचित जनजाति
महिला
47.55
27-06-1999
अनुसूचित जनजाति
सामान्य
32.75
10-10-1997
महिला पिछड़ा वर्ग
महिला
45.44

Also read UPPSC AE Mains Admit Card 2025: यूपीपीएससी एई मेन्स एडमिट कार्ड जारी, 28 - 29 सितंबर को परीक्षा

Bihar CHO Merit List 2025: मेरिट लिस्ट

पंजीकरण संख्या
अभ्यर्थी का नाम
पिता का नाम
चयन श्रेणी
HSCH013768
सोनी कुमारी
सुनील सिंह
सामान्य (UR)
HSCH009147
निखिल कुमार
दिनकर प्रसाद
सामान्य (UR)
HSCH018727
सोनाली कुमारी
रामग्यान सिंह
सामान्य (UR)
HSCH021025
साक्षी मिश्रा
मिथिलेश कुमार मिश्रा
सामान्य (UR)
HSCH022966
सुमित कुमार
लक्ष्मी नारायण
सामान्य (UR)
HSCH005145
विमल कुमार
बलेश्वर राय
सामान्य (UR)
HSCH016531
कौशिकी कुमारी
घनश्याम गुप्ता
सामान्य (UR)
HSCH004430
नेहा भारती
शिवनंदन कुमार वर्मा
सामान्य (UR)
HSCH003100
देव राज
सत्यनारायण ठाकुर
सामान्य (UR)
HSCH006098
पुष्पांजलि कुमारी
रघुवंश चौधरी
सामान्य (UR)

Bihar SHSB CHO Merit List 2025: डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Careers" सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. अब “Bihar SHSB CHO Merit List 2025” लिस्ट पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
  5. मेरिट लिस्ट देखने देखें और डाउनलोड करें।
  6. Bihar SHSB CHO Merit List 2025 का एक प्रिंट आउट भी ले लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications