Saurabh Pandey | September 19, 2025 | 03:38 PM IST | 1 min read
यह भर्ती अभियान कुल 604 रिक्तियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विषयों में सहायक अभियंता के पद शामिल हैं।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सहायक अभियंता (एई) मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीपीएससी एई प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 78798 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से कुल 31639 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रारम्भिक परीक्षा के आधार पर सामान्य / विशेष चयन की कुल 609 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 7358 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।
मूल रूप से सितंबर-अक्टूबर 2025 के लिए निर्धारित ये परीक्षाएं एसएससी सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तर) परीक्षा कार्यक्रम से टकराव के कारण स्थगित हो सकती हैं। हालांकि, आयोग ने अभी तक भर्ती परीक्षा से संबंधित कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, जिससे लाखों उम्मीदवार चिंतित हैं।
Santosh Kumar