IBPS PO Recruitment 2024: आईबीपीएस पीओ पंजीकरण की आखिरी तिथि कल, आवेदन लिंक और परीक्षा कार्यक्रम जानें
आईबीपीएस पीओ 2024 प्रारंभिक परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित होगी। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2024 में शामिल होंगे।
Abhay Pratap Singh | August 20, 2024 | 09:54 AM IST
नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से कल यानी 21 अगस्त को आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर 2024 (IBPS PO 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस पीओ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आईबीपीएस पीओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्ति/ पूर्व सैनिक/ पूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 175 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। शुल्क भुगतान की भी आखिरी तिथि 21 अगस्त है।
IBPS PO चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही आईबीपीएस पीओ मेन एग्जाम 2024 में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे। अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, आईबीपीएस पीओ 2024 प्रारंभिक परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 30 नवंबर 2024 को होगी। आईबीपीएस भर्ती अभियान के माध्यम से विभाग में कुल 4,455 प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के रिक्त पदों को भरा जाएगा।
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आईबीपीएस की वेबसाइट पर आईबीपीएस पीओ भर्ती अधिसूचना देख सकते हैं।
आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, आईबीपीएस पीओ भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को समय-सीमा से पहले ही आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क का भुगतान करने की सलाह दी गई है। अभ्यर्थियों को आवेदन की आखिरी तिथि पर भारी ट्रैफिक की वजह से मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें