Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक में स्थानीय बैंक अधिकारी के 300 पदों पर आवेदन शुरू, पात्रता जानें

लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2024 के तहत सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस सहित विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पद भरे जाएंगे।

एलबीओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एलबीओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 14, 2024 | 07:35 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारी (Local Bank Officer) स्केल -1 पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 सितंबर या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiabank.in के माध्यम से एलबीओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। 1 जुलाई 2024 तक 20 से 30 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। रिजर्व श्रेणी के आवेदकों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा, अन्य श्रेणी के कैंडिडेट से 1000 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। एलबीओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम में शुरू की गई है।

Also readMP Guest Teacher News: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 70 हजार पदों पर होगी ‘अतिथि शिक्षकों’ की भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत स्थानीय बैंक अधिकारियों के 300 पदों को भरा जाएगा। जिसमें सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस सहित विभिन्न श्रेणियों में रिक्तियां उपलब्ध हैं। इंडियन बैंक एलबीओ भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों को चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया में 200 अंकों की लिखित परीक्षा और उसके बाद 100 अंकों का साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है। एलबीओ 2024 परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Local Bank Officer Bharti 2024: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से ऑनलाइन एलबीओ भर्ती आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी मूल जानकारी और संपर्क विवरण दर्ज करके पंजीकरण करें।
  • पंजीकृत ईमेल आईडी और फोन नंबर पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications