MP Guest Teacher News: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 70 हजार पदों पर होगी ‘अतिथि शिक्षकों’ की भर्ती

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में गेस्ट टीचर की नियुक्ति प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की जा रही है।

अतिथि शिक्षकों के लिए आमंत्रण प्रक्रिया 17 अगस्त तक बढ़ाई गई है। (प्रतीकात्मक- विकिमीडिया कॉमन्स)
अतिथि शिक्षकों के लिए आमंत्रण प्रक्रिया 17 अगस्त तक बढ़ाई गई है। (प्रतीकात्मक- विकिमीडिया कॉमन्स)

Abhay Pratap Singh | August 12, 2024 | 03:34 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (MP) के सरकारी स्कूलों में लगभग 70 हजार रिक्त पदों पर ‘अतिथि शिक्षकों’ (Guest Teacher) की भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों के चलते सरकारी स्कूलों को छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बताया गया कि 15 अगस्त के बाद स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग करा दी जाएगी।

मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के लिए आमंत्रण प्रक्रिया की आखिरी तिथि 17 अगस्त तक बढ़ाई गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल में उपलब्ध पैनल को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले साल भी काम कर चुके अतिथि शिक्षकों को सेवा रखने में वरीयता दी जाएगी।

एमपी राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने के कारण छात्रों के पाठ्यक्रम और पढ़ाई पर असर हो रहा है। इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से स्वतंत्रता दिवस के बाद अतिथि शिक्षकों की भर्ती और उनकी ज्वाइनिंग कराने का फैसला लिया है।

Also readMPPSC MO Recruitment 2024: एमपी में मेडिकल ऑफिसर के 895 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन तिथि जानें

सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर की भर्ती तीन वर्गों में 20 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2023- 2024 में जिन स्कूलों में अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया गया और पोर्टल पर रिक्त पद प्रदर्शित है, उन स्कूलों में जीएफएमएस पोर्टल (GFMS Portal) पर ज्वाइनिंग की प्रविष्टि के लिए प्रक्रिया तय की गई है।

बताया गया कि अतिथि शिक्षक द्वारा पोर्टल पर ज्वाइनिंग दर्ज करना और स्कूल प्रभारी से प्राप्त ज्वाइनिंग पत्र की प्रति को पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया अब 17 अगस्त तक होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने तय किया कि अपनी लॉगिन आइडी से पिछले साल दी गई ज्वाइनिंग मान्य की जाएगी।

एमपी के सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर भर्ती के लिए फ्रेशर और अनुभवी दोनों अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। हालांकि, जिन गेस्ट टीचर की क्लास का रिजल्ट 30 प्रतिशत व उससे कम था, उन्हें दोबारा नियुक्त नहीं दी जाएगी। नए अभ्यर्थियों को स्कूल में जाकर ऑफलाइन माध्यम में आवेदन करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications