मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 29 सितंबर तय की गई है।
Abhay Pratap Singh | August 11, 2024 | 01:30 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होगी।
मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है। आयोग कार्यालय में दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 4 सितंबर है। अधिसूचना में कहा गया कि चिकित्सा अधिकारी के पदों हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदकों के पास एमबीबीएस या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। पंजीकृत उम्मीदवारों को 3 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 50 रुपये शुल्क भुगतान के साथ अपने फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 895 रिक्तियां भरी जाएंगी।
एमपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। एससी/ एसटी/ ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के राज्य के उम्मीदवारों से 250 रुपये और अन्य सभी श्रेणी के आवेदकों से 500 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15,600 - 39,100 रुपये प्रतिमाह ग्रेड पे 5400 छठे वेतन आयोग के अनुसार सैलरी दी जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी 2024 आवेदन फॉर्म भर सकेंगे: