Saurabh Pandey | August 10, 2024 | 12:55 PM IST | 2 mins read
सीपीसीटी परीक्षा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में आयोजित की जाएगी। मूल फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर जाने वाले उम्मीदवारों को ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (MPSeDC) ने कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा (सीपीसीटी) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cpct.mp.gov.in पर जाकर सीपीसीटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीपीसीटी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त, 2024 तक है।
एमपी सीपीसीटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा कोई नहीं है।
एमपी सीपीसीटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 3 साल के पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान 660 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान एमपी ऑनलाइन कियोस्क या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या अन्य शुल्क भुगतान मोड पर नकद के माध्यम से कर सकते हैं।
एमपी सीपीसीटी 2024 परीक्षा 6 और 8 सितंबर को आयोजित होने वाली है। परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो खंड होंगे - कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट। एमपी सीपीसीटी 2024 उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।सीपीसीटी स्कोरकार्ड परीक्षा की तारीख से 07 वर्षों के लिए वैध है।
सीपीसीटी परीक्षा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में आयोजित की जाएगी। मूल फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर जाने वाले उम्मीदवारों को ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।