RRB RPF Constable Exam 2025: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल पीईटी/पीएमटी/डीवी शेड्यूल जारी, परीक्षा 13 नवंबर से

Santosh Kumar | October 17, 2025 | 10:31 PM IST | 1 min read

प्रत्येक चयनित उम्मीदवार को पीईटी/पीएमटी/डीवी की निर्धारित तिथि से कम से कम 2 सप्ताह पहले ई-कॉल लेटर जारी किया जाएगा।

इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे पुलिस बल में कांस्टेबल के 4,208 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे पुलिस बल में कांस्टेबल के 4,208 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी) का आधिकारिक कार्यक्रम अपनी वेबसाइटों पर जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे पुलिस बल में कांस्टेबल के 4,208 पद भरे जाएंगे। पीईटी/पीएमटी परीक्षा 13 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

प्रत्येक चयनित उम्मीदवार को पीईटी/पीएमटी/डीवी की निर्धारित तिथि से 2 सप्ताह पहले ई-कॉल लेटर जारी किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को ई-कॉल लेटर में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना और उनका पालन करना होगा।

RRB RPF Constable Dates: कार्यक्रम विवरण ई-कॉल लेटर पर

पीईटी/पीएमटी/डीवी की तिथि, समय और स्थान ई-कॉल लेटर पर दर्शाया जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार, पीईटी/पीएमटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन (डीवी) पीईटी/पीएमटी वाले दिन ही किया जाएगा।

सभी उम्मीदवारों को सभी प्रासंगिक मूल दस्तावेज़ों के साथ-साथ स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के दो सेट भी जमा करने होंगे। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से अपना ईमेल और आरआरबी वेबसाइट देखते रहना चाहिए।

Also readRRB NTPC CBT 2 Answer Key 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 2 आंसर की जारी, ऑब्जेक्शन विंडो ओपन

RRB RPF Constable Exam 2025: 42,143 उम्मीदवार चयनित

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट 2025 में पीईटी और पीएमटी के लिए चुने गए 42,143 उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2 से 18 मार्च, 2025 तक तीन पालियों में आयोजित की गई।

परीक्षा के लिए पंजीकृत 45.30 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से लगभग 22.96 लाख कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए उपस्थित हुए। रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट 19 जून, 2025 को जारी किया गया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications