CMAT 2026 Registration: सीमैट अधिसूचना cmat.nta.nic.in पर जारी, आवेदन आज से शुरू, जानें प्रक्रिया, लास्ट डेट

Santosh Kumar | October 17, 2025 | 09:45 PM IST | 1 min read

एनटीए सीमैट 2026 परीक्षा शहरों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन करते समय उम्मीदवार अपनी पसंद के अधिकतम 4 शहर चुन सकते हैं।

सीमैट 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
सीमैट 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जारी कर दी है। एनटीए जल्द ही सीमैट 2026 परीक्षा की तारीख की घोषणा करेगी। जारी अधिसूचना के अनुसार, सीमैट 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 17 नवंबर तक परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर, रात 11:50 बजे तक है। आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तिथि 20 से 21 नवंबर है। सीमैट 2026 केवल अंग्रेजी माध्यम में, 3 घंटे या 180 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा।

CMAT 2026 Registration: सीमैट आवेदन शुल्क

सीमैट 2026 की फीस ऑनलाइन भुगतान की जाएगी। सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए आवेदन शुल्क ₹2,500 है और अन्य सभी श्रेणियों, महिलाओं और थर्ड जेंडर के लिए शुल्क ₹1,250 है। सेवा शुल्क और जीएसटी अतिरिक्त है।

उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे और 2026-27 शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश से पहले घोषित होने वाले उम्मीदवार भी सीमैट 2026 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

Also readJEE Main 2026 Registration LIVE: जेईई मेन 2026 रजिस्ट्रेशन डेमो लिंक एक्टिव, एग्जाम डेट्स जल्द

CMAT 2026 Exam: अधिकतम 4 परीक्षा शहर चुनें

उम्मीदवारों का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है; कोई आयु सीमा नहीं है। एनटीए सीमैट 2026 परीक्षा शहरों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन करते समय उम्मीदवार अपनी पसंद के अधिकतम चार शहर चुन सकते हैं।

अभ्यर्थियों की पसंद के अनुसार परीक्षा केंद्र आवंटित करने का प्रयास किया जाएगा। अभ्यर्थी सहायता के लिए cmat@nta.ac.in पर ईमेल करके या 011-40759000 पर कॉल करके एनटीए हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications