Santosh Kumar | November 20, 2025 | 10:45 PM IST | 1 min read
एचपीएसओएस क्लास 8, 10 और 12 की परीक्षाओं के सभी सब्जेक्ट्स के सवालों की प्रोविजनल आंसर की बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड है।

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (एचपीएसओएस) ने सितंबर-अक्टूबर 2025 में होने वाली क्लास 8, 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए ऑफिशियल प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpsos.ac.in से एचपीएसओएस आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने सभी सब्जेक्ट के लिए आंसर की एक साथ जारी की हैं ताकि स्टूडेंट अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लगा सकें।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बोर्ड ने सितंबर/अक्टूबर 2025 में हुई एचपीएसओएस क्लास 8, 10 और 12 की परीक्षाओं के सभी सब्जेक्ट्स के मल्टीपल चॉइस सवालों की प्रोविजनल आंसर की बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की है।
जिन कैंडिडेट्स को आंसर की में दिए गए जवाबों पर कोई ऑब्जेक्शन है, वे वेरिफाइड फैक्ट्स के साथ इसे सेक्शन ऑफिसर, क्वेश्चन पेपर सेटिंग ब्रांच को ईमेल: hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर 25 नवंबर तक भेज सकते हैं।
कैंडिडेट वर्किंग डेज में बोर्ड के ऑफिस में मैन्युअली भी अपनी आपत्तियां जमा कर सकते हैं। 25 नवंबर के बाद एचपीएसओएस प्रोविजनल आंसर की के बारे में कोई भी बोलकर या लिखकर आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
पोस्ट से ऑब्जेक्शन भेजने वाले कैंडिडेट्स को यह पक्का करना होगा कि उनके ऑब्जेक्शन 25 नवंबर को शाम 5 बजे तक बोर्ड के ऑफिस में पहुंच जाएं। बिना पक्के फैक्ट्स के ऑब्जेक्शन पर विचार नहीं किया जाएगा।
अगर डेडलाइन तक कोई ऑब्जेक्शन नहीं मिलता है, तो प्रोविजनल आंसर की को फाइनल आंसर की माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए, कैंडिडेट आधिसुचना में दिए नंबर (01892-242134) पर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।