Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के 3 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Press Trust of India | November 20, 2025 | 05:06 PM IST | 2 mins read

अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, "बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और फायर डिपार्टमेंट तुरंत मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

दिल्ली के 3 प्राइवेट स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
दिल्ली के 3 प्राइवेट स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली में आज सुबह कम से कम 3 निजी स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए, जिसके बाद कई एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इन स्कूलों में चाणक्यपुरी स्थित ब्रिटिश स्कूल और बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल शामिल हैं।

अधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए कहा, "बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और फायर डिपार्टमेंट तुरंत मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हम सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।"

इससे पहले, 18 नवंबर को दिल्ली के साकेत, द्वारका और पटियाला हाउस कोर्ट के साथ-साथ सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के दो स्कूलों में बम की धमकी दी गई, जिसके बाद बड़े पैमाने पर सिक्योरिटी चेकिंग की गई।

टेररिस्ट मॉड्यूल के नाम से भेजे गए ईमेल

पुलिस ने कहा कि एक टेररिस्ट मॉड्यूल के नाम से भेजे गए ईमेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में विस्फोटक लगाए गए, जिसके बाद तुरंत अलर्ट जारी किया गया। तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते की कई टीम भेजी गईं।

पुलिस ने बताया, “जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।” एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल कर बताया कि प्रशांत विहार और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूलों में बम रखे गए और उसे पुलिस की मदद की जरूरत है।

Also readUP Madrasa School News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मदरसा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य

इस मामले में, धमकी पर वैसा ही रिएक्शन हुआ, जिसमें टीमों को मौके पर भेजा गया और स्कूलों को खाली कराया गया। स्कूलों की जांच की गई, और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बाद में, धमकी को एक अफवाह घोषित कर दिया गया।

प्रशांत विहार स्कूल में शाम को वार्षिक समारोह का आयोजन था। अधिकारी ने कहा कि सूचना देने के बाद कॉल करने वाले का फोन बंद हो गया, जांच जारी हैं। ईमेल मिलने के बाद तीनों अदालत परिसरों में इसी तरह की जांच की गई।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications