HPRCA TGT Answer key 2025: एचपीआरसीए टीजीटी नॉन मेडिकल एग्जाम आंसर की जारी, 5 दिसंबर तक दर्ज कराएं आपत्तियां

Abhay Pratap Singh | December 31, 2025 | 05:32 PM IST | 2 mins read

एचपीआरसीए टीजीटी नॉन मेडिकल परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी पर चुनौती दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

एचपीआरसीए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर नॉन मेडिकल परीक्षा 25, 26 और 27 दिसंबर, 2025 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश राज्य सेवा आयोग (HPRCA) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT - नॉन मेडिकल) परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग ने एचपीआरसीए टीजीटी नॉन मेडिकल एग्जाम 2025 आंसर की पर उम्मीदवारों को 5 जनवरी, 2026 की रात 11:55 बजे तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया है।

एचपीआरसीए टीजीटी नॉन मेडिकल आंसर की 2025 डाउनलोड करने के लिए परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एचपी टीजीटी नॉन मेडिकल परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एचपीआरसीए टीजीटी नॉन मेडिकल आंसर की 30 नवंबर को जारी की गई थी। उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो लिंक 30 दिसंबर, 2025 से 5 जनवरी, 2026 तक सक्रिय रहेगी।

उम्मीदवार उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र की सहायता से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। समय-सीमा के भीतर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद एचपी टीजीटी नॉन मेडिकल फाइनल आंसर की 2025 और एचपीआरसीए टीजीटी नॉन मेडिकल रिजल्ट 2025 जारी किया जाएगा।

Also read HPRCA Assistant Staff Nurse Recruitment 2025: असिस्टेंट स्टाफ नर्स के 312 पदों पर आवेदन शुरू, अंतिम तिथि जानें

आपत्तियां दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट को प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एचपीआरसीए टीजीटी नॉन मेडिकल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए मैनुअल पोर्टल पर उपलब्ध है। शुल्क भुगतान के बिना कोई भी चुनौतियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

एचपीआरसीए द्वारा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (नॉन-मेडिकल) पदों के लिए लिखित परीक्षा 25, 26 और 27 दिसंबर, 2025 को आयोजित की गई थी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एचपीआरसीए की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

HPRCA TGT Non Medical Exam Answer Key 2025: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार एचपी टीजीटी नॉन मेडिकल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एचपीआरसीए की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर लेटेस्ट सेक्शन में “Link of Objection Window for post of TGT Non Medical exam (Date: 30 Dec 2025)” पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक पेज ओपन होगा जिस पर क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
  • उत्तर कुंजी जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
  • आवश्यकता होने पर चरणों का पालन करके आपत्तियां दर्ज कराएं।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]