Hindu College News: हिंदू कॉलेज ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या को विशिष्ट पुरस्कार से किया सम्मानित

Santosh Kumar | October 20, 2025 | 03:39 PM IST | 1 min read

डॉ. अमरसूर्या ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत 1991 और 1994 के बीच हिंदू कॉलेज से समाजशास्त्र में बी.ए(ऑनर्स) की पढ़ाई की थी।

डीयू के हिंदू कॉलेज के ओएसए ने कॉलेज की पूर्व छात्रा श्रीलंका की प्रधानमंत्री को पुरस्कार से सम्मानित किया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
डीयू के हिंदू कॉलेज के ओएसए ने कॉलेज की पूर्व छात्रा श्रीलंका की प्रधानमंत्री को पुरस्कार से सम्मानित किया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के ‘ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (ओएसए) ने कॉलेज की पूर्व छात्रा श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या को विशेष प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया है। हिंदू कॉलेज के ‘ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (ओएसए) ने अमरसूर्या की शानदार उपलब्धियों, अनुकरणीय सार्वजनिक सेवा तथा सामाजिक और राजनीतिक जीवन में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें सम्मानित किया है।

जारी बयान के मुताबिक, अध्यक्ष रवि बर्मन के नेतृत्व में ओएसए के पदाधिकारियों और कार्यकारी सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. अमरसूर्या से उनकी भारत यात्रा के दौरान 17 अक्टूबर को मुलाकात की और उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।

डॉ. अमरसूर्या ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत 1991 और 1994 के बीच हिंदू कॉलेज से समाजशास्त्र में बी.ए(ऑनर्स) की पढ़ाई की। अमरसूर्या 125 वर्ष पुराने संस्थान से स्नातक की पढ़ाई करने वाली पहली राष्ट्राध्यक्ष हैं।

Also read'विदेशी छात्रों के लिए नए नियम और प्रक्रियाएं' विषय पर दिल्ली विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अध्यक्ष रवि बर्मन ने कहा कि ओएसए प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री को पूर्व छात्रों की सहभागिता को बढ़ावा देने, छात्रों को समर्थन देने और कॉलेज समुदाय को मजबूत करने के लिए एसोसिएशन के प्रयासों से भी अवगत कराया।

हिन्दू कॉलेज की पूर्व छात्रा श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें एक सक्रिय और गतिशील पुराने छात्र संघ को देखकर खुशी हुई, जो हिंदू कॉलेज की भावना को कायम रखे हुए है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications