GEHU Dehradun Admissions 2024: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के यूजी, पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी यूजी एंड पीजी पाठ्यक्रम 2024 में प्रवेश के लिए कैंडिडेट को 1500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

जीईएचयू 2024 ऑफलाइन एडमिशन फॉर्म अभ्यर्थी कैंपस से प्राप्त कर सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 24, 2024 | 11:55 AM IST

नई दिल्ली: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून (जीईएचयू देहरादून) ने यूजी और पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जीईएचयू यूजी पीजी प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट dehradun.gehu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

जीईएचयू देहरादून यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन के अलावा अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। जीईएचयू यूजी पीजी ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैंडिडेट “ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, बेल रोड, क्लेमेंट टाउन देहरादून, उत्तराखंड” के पते पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

GEHU देहरादून में प्रवेश लेने वाले छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के लिए 1,500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, यूजी व पीजी के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले चयनित छात्रों को कोर्स के अनुसार 1.24 लाख रुपये से लेकर 15.20 लाख रुपये तक फीस जमा करनी होगी।

Also read MP Board 10th, 12th Result 2024 Live: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट आज शाम 4 बजे, डायरेक्ट लिंक

GEHU Dehradun Admissions 2024: पात्रता मानदंड

जीईएचयू देहरादून के यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को आवेदन से पहले पात्रता मानदंड पढ़ लेना चाहिए:

  • यूजी कोर्स (स्नातक/ ग्रेजुएशन) में प्रवेश के लिए आवेदक संबंधित विषय में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • पीजी कोर्स (पोस्ट ग्रेजुएशन) में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • पात्रता मानदंड सहित अन्य जानकारी के लिए छात्र संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

GEHU Dehradun Admissions 2024: चयन प्रक्रिया

  • GEHU देहरादून के एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू/ सेल्फ इंट्रोडक्शन वीडियो के माध्यम से उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • उम्मीदवार के पास CAT/ MAT/ XAT/ CMAT में 75 प्रतिशत या NMAT में 210 स्कोर होने पर, उन्हें एप्टीट्यूड टेस्ट में छूट दी जाएगी।
  • जीईएचयू देहरादून के एमसीए कार्यक्रम में कैंडिडेट को प्रवेश यूपीटीयू-एसईई/ यूटीयू-एसईई स्कोर या योग्यता परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]