NMC 2024: नीट काउंसलिंग,एमबीबीएस,नेक्स्ट परीक्षा पर बोले ईएमआरबी सदस्य डॉ. योगेन्द्र मलिक, पढ़ें क्या कहा
ईएमआरबी सदस्य डॉ. योगेन्द्र मलिक ने कहा कि NExT नियमों पर कोई भ्रम नहीं है और जब भी वे आएंगे हम उन्हें लागू करेंगे। हम नियमों में ही घोषणा करेंगे कि एमबीबीएस का कौन सा बैच इस परीक्षा में सबसे पहले बैठेगा।
Saurabh Pandey | May 20, 2024 | 06:37 PM IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के एथिक्स एंड मेडिकल रजिस्ट्रेशन बोर्ड (ईएमआरबी) के सदस्य डॉ. योगेन्द्र मलिक ने मेडिकल शिक्षा में किए गए सुधारों, मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा, नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) के बारे में करियर360 से बात की। पढ़िए बातचीत के अंश...
एमबीबीएस पाठ्यक्रम और सीटों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 1,08,000 एमबीबीएस सीटें हैं। नए मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति के लिए निरीक्षण प्रक्रिया चल रही है। एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति उन मेडिकल कॉलेजों को दी जाएगी जो एनएमसी मानदंडों पर खरे उतरेंगे। इसलिए, यदि नए मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस सीटें जुड़ती हैं, तो इसमें भारी वृद्धि होगी।
डॉ. योगेन्द्र मलिक ने कहा कि नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) नियमों पर कोई भ्रम नहीं है और जब भी वे आएंगे हम उन्हें लागू करेंगे। हम नियमों में ही घोषणा करेंगे कि एमबीबीएस का कौन सा बैच इस परीक्षा में सबसे पहले बैठेगा। हम छात्रों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम उन्हें इस परीक्षा के लिए आवश्यक सभी जानकारी प्रदान करेंगे और उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
नीट पीजी परीक्षा तारीख बदलने पर बोले
नीट पीजी परीक्षा तारीख बदलने के सवाल पर डॉ. योगेन्द्र मलिक ने कहा कि NEET PG 2024 परीक्षा की तारीख तार्किक कारणों से बदल दी गई। परीक्षा की तारीख कुछ दिन आगे बढ़ने से ज्यादा असर नहीं पड़ता, क्योंकि छात्र इस परीक्षा की तैयारी काफी लंबे समय से कर रहे होते हैं। इसलिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि परीक्षा की तारीख 10 दिनों के लिए आगे बढ़ा दी गई है या स्थगित कर दी गई है। आपको विभिन्न चीजों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना होगा और हम चाहते थे कि परीक्षा की तारीख ऐसी हो कि सभी राज्यों से अधिकतम छात्र इसमें शामिल हो सकें।
Also read AFCAT 2024: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट नोटिफिकेशन जारी, 30 मई से शुरू होगा पंजीकर ण
एनएमसी में पूर्णकालिक स्थायी अध्यक्ष के सवाल पर कहा कि हमारे पास एक प्रभारी अध्यक्ष हैं जो बहुत सम्मानित और सक्षम व्यक्ति हैं। वह अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।' यह एक प्रशासनिक मामला है और समय आने पर हमारे पास एक पूर्णकालिक स्थायी अध्यक्ष होगा।
रैगिंग के प्रति जीरो टॉलरेंस लक्ष्य
एनएमसी की एंटी-रैगिंग कमेटी लगातार बैठकें कर रही है और हम रैगिंग की शिकायतों को लेकर बहुत गंभीर हैं। हमने दो मेडिकल कॉलेजों का दौरा किया जहां से हमें रैगिंग की शिकायतें मिलीं। रैगिंग के प्रति जीरो टॉलरेंस हमारा लक्ष्य है और हम रैगिंग मामलों में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। हमने सभी मेडिकल कॉलेजों से रैगिंग विरोधी उपायों का प्रचार-प्रसार करने को कहा है।' उनमें से अधिकांश ऐसा कर रहे हैं और मुझे आशा है कि वे इसे जारी रखेंगे। मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग मुक्त परिसर के बारे में वरिष्ठ छात्रों और शिक्षकों को जागरूक किया जाना चाहिए।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025 Results: जेईई मेन सेशन 1 स्टेटवाइज 100 पर्सेंटाइल लिस्ट, जानें किस राज्य से कितने टॉपर्स
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर
- Top Private Engineering Colleges in India: भारत के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंक जानें
- CSAB ने एनआईटी में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए करीब 2,000 सीटें कीं आरक्षित, एनईयूटी श्रेणी के तहत 740
- JEE Main 2025: एनआईटी श्रीनगर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Main 2025: एनआईटी दुर्गापुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक, पात्रता
- Top Engineering Colleges in Delhi: दिल्ली में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी वरंगल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? पात्रता मानदंड, कटऑफ जानें
- Top Engineering Colleges in UP: उत्तर प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, फीस जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी कुरुक्षेत्र के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक, सैलरी