JAC 10 Compartment Time Table 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट टाइम-टेबल जारी, 23 अगस्त से परीक्षा

Saurabh Pandey | August 19, 2025 | 07:14 PM IST | 2 mins read

जेएसी 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करना होगा और अंतिम समय में किसी भी समस्या से बचने के लिए 30 से 40 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है।

जेएसी 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
जेएसी 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने झारखंड बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया है। जेएसी 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।

झारखंड बोर्ड 23 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। बोर्ड द्वारा विस्तृत डेट जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी की गई है। विद्यार्थियों को केवल किन्हीं दो विषयों की परीक्षा देने की अनुमति होगी। कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए एक अलग प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

JAC 10 Compartment Time Table 2025: 10वीं कंपार्टमेंट टाइम टेबल

परीक्षा तिथि
पहली पाली (विषय)

(सुबह 9:45 बजे से 1 बजे तक)

दूसरी पाली (विषय) (दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक)

23 अगस्त 2025

कॉमर्स/ गृह विज्ञान


आईआईटी एंड वोकेशनल विषय

(सुबह 9:45 बजे से 1 बजे तक)

उर्दू

25 अगस्त 2025

हिंदी ए, बी

विज्ञान

26 अगस्त 2025

संस्कृत

सामाजिक विज्ञान

28 अगस्त 2025

गणित

पंचपरगनिया, संथाली, खोरठा, खड़िया, मुंडारी

29 अगस्त 2025

अंग्रेजी

संगीत

JAC 10 Compartment Time Table 2025: शिफ्ट टाइमिंग्स

जेएसी 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से 29 अगस्त, 2025 तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित करेगा। प्रत्येक पाली तीन घंटे की होगी - पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।

Also read JAC 11th Result 2025: झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट जारी, jacresults.com से करें डाउनलोड

JAC 10 Compartment Time Table 2025: रिपोर्टिंग टाइम

जेएसी 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करना होगा और अंतिम समय में किसी भी समस्या से बचने के लिए 30 से 40 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है। इसके अतिरिक्त, उन्हें परीक्षा के लिए आवश्यक सभी आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाने होंगे।

झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा 2 सितंबर 2025 से 8 सितंबर 2025 तक संबंधित विद्यालय के द्वारा ली जाएगी। विद्यालय प्रधानों से अनुरोध है कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिकाओं की व्यवस्था संबंधित विद्यालय स्वयं करेंगे।

सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए प्रायोगिक एवं आन्तरिक मूल्यांकन के अंकों का मेंटेनेंस विद्यालय परिषद् की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से 3 सितंबर 2025 से 9 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन करेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications