Delhi University: डीयू पीएचडी दाखिले के दूसरे चरण में नेट+जेआरएफ को प्राथमिकता, 20 से 25 फीसदी बढ़ेंगी सीटें
बैठक में निर्णय लिया गया कि पीएचडी प्रवेश के दूसरे चरण में जून और दिसंबर 2024 के यूजीसी नेट स्कोर पर भी विचार किया जाएगा।
Santosh Kumar | January 17, 2025 | 10:46 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद (ईसी) की 1273वीं बैठक आज (17 जनवरी) विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में आयोजित इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और उन्हें पारित किया गया।
27 दिसंबर को आयोजित अकादमिक परिषद (एसी) की 1021वीं बैठक में एजेंडे पर चर्चा के साथ सिफारिशों पर विचार किया गया। बैठक में यूजीसीएफ के आधार पर विभिन्न विभागों के पाठ्यक्रम को ईसी द्वारा अनुमोदित किया गया।
DU PHD Admissions: यूजीसी नेट स्कोर का उपयोग
बैठक में निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश के दूसरे चरण में जून और दिसंबर 2024 के यूजीसी नेट स्कोर पर भी विचार किया जाएगा। नेट + जेआरएफ उत्तीर्ण उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
इसके अलावा यह भी तय किया गया कि पीएचडी में पिछले साल के मुकाबले 20-25 फीसदी ज्यादा सीटें दी जाएंगी। ग्रेजुएशन की तरह डीयू के पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में भी सिंगल गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए एक अतिरिक्त सीटें आरक्षित की गई हैं।
अब डीयू और उसके कॉलेजों के सभी कर्मचारियों को उत्तर रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए सीजीएचएस दरों पर ओपीडी, आईपीडी, डायग्नोस्टिक और ऑपरेटिव सुविधाएं मिलेंगी। डीयू ईसी ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।
DU EC Meeting 2025: देर तक रुकने पर वेतन में वृद्धि
कार्य दिवसों में प्रातः 7:30 बजे से पहले रिपोर्ट करने और/या सायं 7:30 बजे के बाद जाने तथा शनिवार या अवकाश वाले दिनों में 5 घंटे से अधिक कार्य करने (वर्ष में 60 दिनों से अधिक के लिए स्वीकार्य) के लिए मानदेय में वृद्धि की गई है।
- ग्रुप ए के अधिकारियों को देर तक रुकने पर 400 रुपये और छुट्टियों पर काम करने पर 800 रुपये मिलेंगे।
- ग्रुप बी के कर्मचारियों को क्रमशः 300 रुपये और 600 रुपये मिलेंगे।
- ग्रुप सी के कर्मचारियों (ड्राइवरों सहित) को क्रमशः 250 रुपये और 500 रुपये मिलेंगे।
कार्यकारी परिषद की बैठक में कुलपति ने सेंट स्टीफंस कॉलेज के साथ मुद्दों को सुलझाने के लिए एक समिति भी गठित की। बता दें कि सीयूईटी के माध्यम से स्नातक प्रवेश को लेकर डीयू और कॉलेज के बीच वर्षों से टकराव चल रहा है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें