CG Vyapam Pre BEd Result 2025: छत्तीसगढ़ प्री बीएड रिजल्ट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें

सीजी प्री बीएड रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

छत्तीसगढ़ प्री बीएड रिजल्ट 2025 में सफल छात्रों को सीजी प्री बीएड काउंसलिंग में भाग लेना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
छत्तीसगढ़ प्री बीएड रिजल्ट 2025 में सफल छात्रों को सीजी प्री बीएड काउंसलिंग में भाग लेना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 11, 2025 | 05:28 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने प्री बीएड 2025 प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर छत्तीसगढ़ प्री बीएड रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम के साथ ही कंबाइंड मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है।

सीजी प्री बीएड रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। छत्तीसगढ़ प्री बीएड 2025 प्रवेश परीक्षा 22 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई थी, पहली पाली सुबह 10:00 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई थी।

छत्तीसगढ़ प्री बीएड रिजल्ट 2025 में सफल कैंडिडेट सीजी प्री बीएड काउंसलिंग 2025 में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। सीजी प्री बीएड काउंसलिंग शेड्यूल 2025 की घोषणा जल्द ही की जाएगी। सीजी प्री बीएड प्रवेश परीक्षा छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश के लिए सीजी व्यापम द्वारा आयोजित की जाती है।

Also readJCECEB Result 2025: झारखंड बीएड, एमएड, बीपीएड एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट रद्द, काउंसलिंग स्थगित, अधिसूचना जारी

प्री बीएड परीक्षा के लिए कुल 1.90 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 126808 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। सीजी प्री बीएड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड का परिणाम अभी जारी नहीं किया गया है।

पिछले साल राज्य भर के लगभग 150 कॉलेजों में बीएड की 14,400 सीटें उपलब्ध थीं। हालांकि, इस साल कई बीएड. कॉलेजों को मान्यता नहीं मिली है, जिससे सीटें कम हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

CG Pre BEd Result 2025: सीजी प्री बीएड परिणाम 2025 कैसे जांचें?

परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • सीजी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • ‘रिजल्ट’ सेक्शन के भीतर ‘सीजी प्री बीएड रिजल्ट 2025’ पर क्लिक करें।
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर, पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • सीजी प्री बीएड रिजल्ट जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications