Abhay Pratap Singh | July 11, 2025 | 04:55 PM IST | 2 mins read
सीजी फायर डिपार्टमेंट रिक्रूटमेंट 2025 के तहत आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा ने स्टेशन ऑफिसर, फायरमैन और स्टोर कीपर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cghgcd.gov.in के माध्यम से अंतिम तिथि 31 जुलाई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
सीजी अग्निशमन विभाग भर्ती 2025 के तहत आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू है। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 10 अगस्त, 2025 तक आवेदन सुधार विंडो खुली रहेगी। सामान्य व ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 300 रुपए तथा एससी व एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को 200 रुपए शुल्क देना होगा।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 295 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक) के 21 पद, वाहन चालक के 14 पद, वाहन चालक कम ऑपरेटर के 86 पद और फायर मैन के 117 भरे जाएंगे। इसके अलावा, स्टोर कीपर के 32, मैकेनिक के 2, वाचरूम ऑपरेटर के 19 और वायरलेस ऑपरेटर (संविदा) के 4 पद भरे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, स्टेशन ऑफिसर पद के लिए अग्निशमन में बीएससी/ बीई या समकक्ष डिग्री हो। अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए। चालक पद के आवेदक के पास भारी मोटर वाहन का लाइसेंस और मैकेनिक के लिए डीजल मैकेनिक में डिप्लोमा अनिवार्य है।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जांच सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके सीजी फायर डिपार्टमेंट वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: