बीपीएससी आंसर-की के लिए आयोग ने परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को 16 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था।
Santosh Kumar | January 17, 2025 | 10:01 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आज यानी 17 जनवरी को बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के जरिए बीपीएससी 70वीं फाइनल आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने बीपीएससी फाइनल आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की है।
बीपीएससी ने 70वीं सीसीई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा 13 दिसंबर को राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। वहीं, बापू परीक्षा परिसर केंद्र की पुनर्परीक्षा आयोग ने 4 जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी।
आयोग ने बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 के दोनों प्रश्नपत्रों की फाइनल आंसर-की जारी की है। बीपीएससी आंसर-की के लिए आयोग ने परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को 16 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था।
विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा अभ्यर्थियों की आपत्तियों का निराकरण करने के बाद बीपीएससी अंतिम आंसर-की जारी की गई है। अभ्यर्थी जारी उत्तर कुंजी की सहायता से परीक्षा में अपने अंकों की गणना कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बीपीएससी 70वीं परीक्षा की फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं-
बिहार 70वीं सीसीई परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक और कुप्रबंधन के आरोप लगे हैं। बीपीएससी परीक्षा के बारे में, उम्मीदवारों ने दावा किया कि प्रश्नपत्र लीक हो गए थे, और कुछ ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें प्रश्नपत्र मिले ही नहीं।
पटना उच्च न्यायालय ने 16 जनवरी को राज्य सरकार और बीपीएससी को परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर 30 जनवरी तक जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की सुनवाई 31 जनवरी को होगी।