DSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी टीजीटी के 5118 समेत अन्य पदों पर निकली भर्तियां, 18 जनवरी से आवेदन

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) टीजीटी के लिए 5118 रिक्त पदों पर और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट व जूनियर ज्यूडिसियल असिसटेंट समेत अन्य रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा।

टीजीटी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 13, 2024 | 11:43 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) टीजीटी के 5118, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 41, पर्सनल असिस्टेंट के 367, पर्सनल असिस्टेंट (फैमली कोर्ट) 16, जूनियर ज्यूडिशिल असिस्टेंस के 546 और जूनियर ज्यूडिशिल असिस्टेंस (फैमली कोर्ट) के 20 रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा।

टीजीटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी जबकि उम्मीदवारों के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 मार्च दोपहर 11:59 बजे तक तय की गई है। उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट (फैमली कोर्ट), जूनियर ज्यूडिशिल असिस्टेंस और जूनियर ज्यूडिशिल असिस्टेंस (फैमली कोर्ट) के कैंडिडेट के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। इन उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2024 होगी।

डीएसएसएसबी ने टीजीटी के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2897, ओबीसी वर्ग के लिए 724, एससी और एसटी वर्ग के लिए क्रमशः 507 व 846 जबकि ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 144 पदों पर भर्तियां करेगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]