Trusted Source Image

Design for Bharat 2026: आईआईटी दिल्ली में डिजाइन प्रदर्शनी का आयोजन, कुल 19 टीमों ने लिया हिस्सा

Santosh Kumar | January 8, 2026 | 06:12 PM IST | 1 min read

एमवाई भारत के डायरेक्टर सलिल कुमार अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर अभय शंकर एसआर और प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव जयंत सिंघल ने प्रदर्शनी का दौरा किया।

'डिजाइन फॉर भारत यूथ इनोवेशन चैलेंज 2026’ इवेंट में दिल्ली क्षेत्र से चुनी गई कुल 19 टीमों ने हिस्सा लिया। (इमेज-आधिकारिक)
'डिजाइन फॉर भारत यूथ इनोवेशन चैलेंज 2026’ इवेंट में दिल्ली क्षेत्र से चुनी गई कुल 19 टीमों ने हिस्सा लिया। (इमेज-आधिकारिक)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली में 'डिजाइन फॉर भारत 2026' के तहत एक राज्य-स्तरीय डिजाइन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (वीबीवाईएलडी) 2026 का हिस्सा है। 'डिजाइन फॉर भारत यूथ इनोवेशन चैलेंज 2026’ इवेंट में दिल्ली क्षेत्र से चुनी गई कुल 19 टीमों ने हिस्सा लिया और पोस्टर, मॉडल और प्रोटोटाइप के जरिए अपने प्रोजेक्ट पेश किए।

आईआईटी दिल्ली ‘डिजाइन फॉर भारत’ प्रतियोगिता के लिए दिल्ली राज्य का नोडल संस्थान रहा है। इस प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को क्रिएटिविटी और इनोवेशन के जरिए भारत के भविष्य को आकार देने के लिए प्रेरित करना है।

यह प्रतियोगिता 18-29 साल के युवाओं के लिए ऑर्गनाइज किया गया। दिल्ली से 50 से अधिक एंट्रीज मिलीं, जिनमें से जूरी ने 19 सबसे अच्छी एंट्रीज को चुना। चुनी गई टीमों ने 2 जनवरी को आईआईटी दिल्ली कैंपस में प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।

Also readआईआईटी दिल्ली के 2000 बैच ने संस्थान को रिकॉर्ड ₹70 करोड़ से अधिक का डोनेशन देने की घोषणा की

Design for Bharat 2026: जूरी ने 3 सबसे अच्छे प्रोजेक्ट चुने

दिल्ली-एनसीआर के डिजाइन एक्सपर्ट्स और फैकल्टी मेंबर्स की जूरी ने 19 एंट्रीज का मूल्यांकन किया। इनमें से 3 सबसे अच्छे प्रोजेक्ट चुने गए जिन्हें राष्ट्रीय स्तर के अगले चरण के लिए अनुशंसित किया गया:

  • प्रोजेक्ट COSMO: स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली
  • अनसुपरवाइज्ड लर्नर्स: बनारसीदास चांदीवाला इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी
  • प्रोजेक्ट नितारा: मिरांडा हाउस

एमवाई भारत के डायरेक्टर सलिल कुमार अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर अभय शंकर एसआर और प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव जयंत सिंघल ने प्रदर्शनी का दौरा किया। एसपीए दिल्ली, यूपीआईडी नोएडा और संस्थान के फैकल्टी मेंबर्स ने भी प्रदर्शनी देखी।

एग्जीबिशन को कोऑर्डिनेट करने वाले प्रोफेसर सुमेर सिंह ने कहा कि इस इवेंट डिजाइन के क्षेत्र में देश भर के स्टूडेंट्स को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने इस इवेंट को आयोजित करने के लिए मंत्रालय और एसपीए दिल्ली का आभार व्यक्त किया।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications