Santosh Kumar | January 8, 2026 | 06:12 PM IST | 1 min read
एमवाई भारत के डायरेक्टर सलिल कुमार अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर अभय शंकर एसआर और प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव जयंत सिंघल ने प्रदर्शनी का दौरा किया।

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली में 'डिजाइन फॉर भारत 2026' के तहत एक राज्य-स्तरीय डिजाइन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (वीबीवाईएलडी) 2026 का हिस्सा है। 'डिजाइन फॉर भारत यूथ इनोवेशन चैलेंज 2026’ इवेंट में दिल्ली क्षेत्र से चुनी गई कुल 19 टीमों ने हिस्सा लिया और पोस्टर, मॉडल और प्रोटोटाइप के जरिए अपने प्रोजेक्ट पेश किए।
आईआईटी दिल्ली ‘डिजाइन फॉर भारत’ प्रतियोगिता के लिए दिल्ली राज्य का नोडल संस्थान रहा है। इस प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को क्रिएटिविटी और इनोवेशन के जरिए भारत के भविष्य को आकार देने के लिए प्रेरित करना है।
यह प्रतियोगिता 18-29 साल के युवाओं के लिए ऑर्गनाइज किया गया। दिल्ली से 50 से अधिक एंट्रीज मिलीं, जिनमें से जूरी ने 19 सबसे अच्छी एंट्रीज को चुना। चुनी गई टीमों ने 2 जनवरी को आईआईटी दिल्ली कैंपस में प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
Also readआईआईटी दिल्ली के 2000 बैच ने संस्थान को रिकॉर्ड ₹70 करोड़ से अधिक का डोनेशन देने की घोषणा की
दिल्ली-एनसीआर के डिजाइन एक्सपर्ट्स और फैकल्टी मेंबर्स की जूरी ने 19 एंट्रीज का मूल्यांकन किया। इनमें से 3 सबसे अच्छे प्रोजेक्ट चुने गए जिन्हें राष्ट्रीय स्तर के अगले चरण के लिए अनुशंसित किया गया:
एमवाई भारत के डायरेक्टर सलिल कुमार अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर अभय शंकर एसआर और प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव जयंत सिंघल ने प्रदर्शनी का दौरा किया। एसपीए दिल्ली, यूपीआईडी नोएडा और संस्थान के फैकल्टी मेंबर्स ने भी प्रदर्शनी देखी।
एग्जीबिशन को कोऑर्डिनेट करने वाले प्रोफेसर सुमेर सिंह ने कहा कि इस इवेंट डिजाइन के क्षेत्र में देश भर के स्टूडेंट्स को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने इस इवेंट को आयोजित करने के लिए मंत्रालय और एसपीए दिल्ली का आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस को दिया गया अनुमति पत्र न्यूनतम मानकों का पालन नहीं करने पर वापस ले लिया है।
Press Trust of India