DU: दिल्ली विश्वविद्यालय ईसी की 1272 वीं बैठक आयोजित, डीयू के संविदा कर्मचारियों को मिलेगा ईपीएफ का लाभ
ईसी बैठक के दौरान अनुबंध के आधार पर अंशकालिक चिकित्सा अधिकारी (जीडीएमओ) के संविदा शुल्क में वृद्धि को भी मंजूरी दे दी गई है।डब्ल्यूयूएसएचसी में कार्यरत अंशकालिक संविदा चिकित्सा अधिकारी (जीडीएमओ) के मौजूदा 45,000 रुपये प्रतिमाह के भुगतान को बढ़ाकर 55,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
Saurabh Pandey | October 14, 2024 | 08:10 PM IST
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद (ईसी) की 1272 वीं बैठक का आयोजन सोमवार, 14 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुआ। विश्वविद्यालय के कान्वेंशन हाल में आयोजित इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और उन्हें पारित किया गया। मीटिंग के आरंभ में 2 मिनट का मौन रख कर पद्म विभूषण रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के संविदा कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना (ईपीएफ) को लागू करने को स्वीकृति प्रदान की गई है।
कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि वित्त समिति की सिफारिशों के अनुरूप ईपीएफ योजना के लिए सभी तरह की कानूनी जटिलताओं पर उचित विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अक्टूबर 2024 से डीयू इस योजना को लागू करेगा। बैठक के आरंभ में डीयू रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने एजेंडा प्रस्तुत किया। एजेंडे पर चर्चा के दौरान 10 अक्तूबर को आयोजित हुई विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद (एसी) की 1020 वीं बैठक में की गई सिफारिशों पर भी विचार किया गया।
अंशकालिक चिकित्सा अधिकारियों के वेतन में बढ़ोतरी
ईसी बैठक के दौरान अनुबंध के आधार पर अंशकालिक चिकित्सा अधिकारी (जीडीएमओ) के संविदा शुल्क में वृद्धि को भी मंजूरी दे दी गई है।डब्ल्यूयूएसएचसी में कार्यरत अंशकालिक संविदा चिकित्सा अधिकारी (जीडीएमओ) के मौजूदा 45,000 रुपये प्रतिमाह के भुगतान को बढ़ाकर 55,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। यह भुगतान अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगा, जिसमें हर साल एक अप्रैल से 5% की वार्षिक वृद्धि होगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा मौरिस नगर पुलिस स्टेशन को आवंटित भूमि के पट्टे को आगामी 10 वर्षों की अवधि के लिए पूर्व समझौते की समान शर्तों व नियमों के साथ विस्तारित करने को भी ईसी ने मंजूरी दे दी। सचिव (उच्च शिक्षा), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार अथवा उनके द्वारा नामित व्यक्ति को कार्यकारी परिषद में सदस्य के रूप में शामिल करने के संबंध में आए प्रस्ताव पर कुलपति ने एक कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी इस मुद्दे पर सभी पहलुओं से विचार-विमर्श के बाद कुलपति को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
रामजस कॉलेज में कोरियाई भाषा में एडवांस डिप्लोमा कोर्स
पूर्वी एशियाई अध्ययन विभाग के अंतर्गत रामजस कॉलेज, हंसराज कॉलेज और राम लाल आनंद कॉलेज में पूर्वी एशियाई भाषा पाठ्यक्रम शुरू करने संबंधित सामाजिक विज्ञान संकाय की सिफारिशों को भी ईसी द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके तहत रामजस कॉलेज में कोरियाई भाषा में एडवांस डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे।
हंसराज कॉलेज में चीनी भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स
हंसराज कॉलेज में चीनी भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, कोरियाई भाषा में डिप्लोमा, एवं जापानी भाषा में डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। राम लाल आनंद कॉलेज में भी चीनी भाषा में एडवांस डिप्लोमा कोर्स और जापानी भाषा में एडवांस डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। इस विषय में सामाजिक विज्ञान संकाय की बैठक में की गई सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इसके साथ ही चिकित्सा विज्ञान संकाय की सिफारिशों के अनुरूप यूसीएमएस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी साइंस (बीएमएलएस) पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए अध्यादेश और पाठ्यक्रम को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) के एनेस्थीसिया विभाग में डीएम (पीडियाट्रिक एंड नियोनेटल एनेस्थीसिया) कोर्स के सुपर-स्पेशलिटी नए कोर्स के लिए पाठ्यक्रम को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ होम इकोनॉमिक्स (आईएचई) को विश्वविद्यालय के अध्यादेश के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के अनुरक्षित कॉलेज के रूप में बनाए रखने के संबंध में गठित समिति की सिफारिशों को भी स्वीकार कर लिया गया। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्ट्रैटेजिक प्लान 2024-2047 को भी कार्यकारी परिषद द्वारा पारित कर दिया गया। इसके साथ ही इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान (आईडीपी) पर निर्णय के लिए कुलपति को अधिकृत कर दिया गया है।
अगली खबर
]DU Faculty Recruitment 2024: डीयू में 575 फैकल्टी पदों पर भर्ती, 14 अक्टूबर से du.ac.in पर शुरू होगा आवेदन
DU Faculty Recruitment 2024: डीयू में 575 फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 14 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर ऑऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Saurabh Pandeyविशेष समाचार
]- CAT 2024: कौन से एमबीए कॉलेज देते हैं करोड़ों का प्लेसमेंट? जानें प्रवेश मानदंड और पिछले साल की कट-ऑफ
- NVS Admission: नवोदय विद्यालय में कैसे मिलता है दाखिला? पात्रता, शुल्क, आरक्षण सहित अन्य विवरण जानें
- AIBE 19 Exam Date 2024: एआईबीई 19 परीक्षा 22 दिसंबर को; जानें महत्वपूर्ण टिप्स, टॉपिक, विषयवार वेटेज, सिलेबस
- कनाडा में पढ़ाई के इच्छुक भारतीय छात्रों को वहां जाने के बारे में सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए: राजनयिक वर्मा
- UPSC Exam 2024: यूपीएससी एग्जाम क्या है? आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस में अंतर जानें
- CUET 2025: सीयूईटी पंजीकरण नोटिफिकेशन पर लेटेस्ट अपडेट, जानें पात्रता, परीक्षा पैटर्न; आवेदन शुल्क, सिलेबस
- PM YASASVI Scholarship Award: पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना क्या है? किन छात्रों को मिलेगा लाभ; पात्रता मानदंड
- CAT 2024: 24 नवंबर को कैट परीक्षा; जानें अंतिम समय में अधिकतम अंक पाने के लिए जरूरी टिप्स और टॉपिक्स
- GUESSS Global Research Survey: भारत के 32.5% कॉलेज छात्र पहले से ही उद्यमिता की ओर कर रहे कदमताल
- IIT संस्थानों ने आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए उठाए कई कदम, शुल्क और कट-ऑफ में छूट