Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली-नोएडा के 11 बड़े स्कूलों को धमकी भरा ईमेल, बम से उड़ाने की साजिश, जांच जारी
Santosh Kumar | May 1, 2024 | 09:48 AM IST | 2 mins read
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से कई जगहों से ईमेल मिले हैं। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच जारी है।
नई दिल्ली: दिल्ली-नोएडा के 11 बड़े स्कूलों में धमकी भरे ईमेल की खबर सामने आ रही है। इसमें कहा गया है कि इन स्कूलों में बम रखे गए हैं। खबर से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल का आईपी एड्रेस विदेशी लग रहा है, हालांकि अभी मेल भेजने वाले की पुष्टि नहीं हुई है। ।
जानकारी के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल नोएडा के डीपीएस के अलावा द्वारका के डीपीएस, मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूलों को भेजे गए हैं। इसके बाद सुबह 6 बजे से दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पूरे स्कूल को खाली कराकर तलाशी ली जा रही है। बम की धमकी मिलने के बाद नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी खाली करा लिया गया।
इन स्कूलों को मिले धमकी भरे मेल
धमकी भरे ईमेल में वसंत कुंज और रोहिणी का डीपीएस स्कूल, दक्षिण पश्चिम दिल्ली का डीएवी स्कूल, पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल, पीतमपुरा का डीएवी स्कूल, नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल, पुष्प विहार का एमिटी स्कूल, नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल शामिल हैं।
नोएडा डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि नोएडा डीपीएस स्कूल को ईमेल मिला है जिसमें बम की धमकी दी गई है। एहतियात के तौर पर हमने छात्रों को तुरंत घर भेज दिया है। वहीं सुबह 4.30 बजे पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया, जिसमें कहा गया कि स्कूल में बम रखा गया है।
Also read DPS Bomb Threat: दिल्ली के आरके पुरम स्थित निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
ईमेल का आईपी एड्रेस विदेशी!
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल का आईपी एड्रेस देश के बाहर के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से कई जगहों से ईमेल मिले हैं। इस ईमेल में कोई डेटलाइन नहीं है। एक ही ईमेल कई स्थानों पर भेजा गया है।
बता दें कि इसी तरह के धमकी भरे ईमेल अक्सर दिल्ली के स्कूलों को भेजे जाते रहे हैं। फरवरी महीने में दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को भी ऐसा ही ईमेल भेजा गया था। इसी तरह का एक ईमेल फरवरी में साकेत स्थित एमिटी स्कूल को भी भेजा गया था। इस ईमेल में स्कूल की ओर से पैसे भी मांगे गए थे।
अगली खबर
]UP Metro Rail 2024 Admit Card: यूपी मेट्रो रेल परीक्षा एडमिट कार्ड lmrcl.com पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
पंजीकृत उम्मीदवार यूपीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल लिखित परीक्षा की प्रोविजनल डेट 11, 12 और 14 मई है।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट