DPS Bomb Threat: दिल्ली के आरके पुरम स्थित निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Santosh Kumar | February 2, 2024 | 05:47 PM IST | 1 min read

स्कूल प्रिंसिपल को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, प्रिंसिपल ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धम्की (पीटीआई)
दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धम्की (पीटीआई)

नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम स्थित निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली है। इस खबर की जानकारी दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (2 फरवरी) को साझा की। पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद स्कूल परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया है। वहीं विस्फोटक सामग्री की तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्कूल प्रिंसिपल को मेल के जरिए धमाके की धमकी दी गई। जिसके बाद प्रिंसिपल ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरे स्कूल परिसर में जांच चल रही है।

दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मेल कहां से आया और किसकी आईडी से भेजा गया। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल से भी मामले की जानकारी ली जा रही है। हालांकि जांच के दौरान अभी तक स्कूल में कुछ नहीं मिला है।

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब डीपीएस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। एक साल पहले मथुरा रोड स्थित डीपीएस को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस वक्त भी मेल के जरिए धमकी दी गई थी। जो बाद में अफवाह साबित हुई।

इसी तरह पिछले साल सितंबर में भी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को किसी ने ईमेल के जरिए ऐसी ही धमकी दी थी, जो बाद में महज अफवाह निकली थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications