DDA Recruitment 2025: डीडीए में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का कल आखिरी दिन, dda.gov.in से करें आवेदन
Saurabh Pandey | November 4, 2025 | 03:47 PM IST | 2 mins read
डीडीए में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ही शुल्क वापसी मिलेगी (लागू बैंक शुल्क काटकर), जो आवेदन पत्र में दिए गए खाते में जमा की जाएगी।
नई दिल्ली : दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा 26 श्रेणियों में 1,731 रिक्तियों के लिए आवेदन करने का कल 5 नवंबर आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 5 नवंबर, 2025 शाम 6 बजे है।
डीडीए भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार द्वारा आवेदन जमा करने के बाद उसकी उम्मीदवारी वापस लेने के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश-पत्र और पहचान प्रमाण-पत्र लेकर जाने की अनुमति है।
DDA Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
डीडीए भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC–NCL), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 2500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि दिव्यांग (PwBD), ट्रांसजेंडर, पूर्व सैनिक, महिला अभ्यर्थी तथा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थी को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
DDA Recruuitment 2025: जरूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर
- कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्र
- स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री प्रमाणपत्र (पद की आवश्यकता के अनुसार)
- आधार कार्ड (दोनों तरफ)
- जाति प्रमाणपत्र (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) यदि लागू हो
- दिव्यांगजन प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
DDA Recruitment 2025: कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या
डीडीए भर्ती के तहत रिक्तियों को निम्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है- अनारक्षित के लिए 769, अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL) के लिए 452, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 173, अनुसूचित जाति के लिए 207 और अनुसूचित जनजाति के लिए 131 पद हैं। लोकप्रिय पदों में जेई, एमटीएस, स्टेनोग्राफर, पटवारी और एईई शामिल हैं।
DDA Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल dda.gov.in पर जाएं।
- नौकरियां और इंटर्नशिप पर क्लिक करें, फिर नवीनतम नौकरियां और फिर सीधी भर्ती 2025 पर जाएं।
- मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ रजिस्टर करें।
- अब व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अनुभव विवरण भरें।
- निर्धारित प्रारूप में स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब कंफर्मेशन पेज पर सबमिट करें और डाउनलोड करें।
DDA Recruitment 2025: कटऑफ निर्धारण
डीडीए भर्ती कंप्यूटर आधारित परीक्षा के अंकों का भार 85% होगा और साक्षात्कार 15% अंकों का होगा। यदि कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं कई पालियों में आयोजित की जाती हैं, तो उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को डीडीए द्वारा नॉर्मलाइज किया जाएगा और ऐसे नॉर्मलाइज्ड अंकों का उपयोग फाइनल योग्यता और कट-ऑफ अंक निर्धारित करने के लिए किया जाएगा।
DDA Recruitment 2025: जमानत बांड
डीडीए भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार को दो लाख रुपये का जमानत बांड जमा करना होगा। यदि वह तीन वर्ष की सेवा पूरी करने से पहले प्राधिकरण की सेवाएं छोड़ देता है, तो उम्मीदवार द्वारा जमा की गई जमानत जब्त कर ली जाएगी।
DDA Recruitment 2025: परिवीक्षा अवधि
दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के दौरान, चयनित उम्मीदवारों को विभागीय प्रक्रियाओं आदि के संबंध में आंतरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीडीए द्वारा निर्धारित विभागीय परीक्षा, यदि कोई हो, उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार की परिवीक्षा की पुष्टि की जाएगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट