Abhay Pratap Singh | November 4, 2025 | 02:17 PM IST | 2 mins read
पीएनबी एलबीओ चयन प्रक्रिया 2025 में ऑनलाइन टेस्ट, स्क्रीनिंग, लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू चरण शामिल है।

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pnb.bank.in के माध्यम से अंतिम तिथि 23 नवंबर तक पीएनबी एलबीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (यूजी) की डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों की आयु 1 जुलाई, 2025 को 20 से 30 वर्ष के बीच हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
पीएनबी एलबीओ आवेदन शुल्क एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 59 रुपये और सामान्य व अन्य उम्मीदवारों के लिए 1180 रुपये है। पीएनबी लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर, 2025 से शुरू है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से देशभर में कुल 750 पदों को भरा जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक एलबीओ चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू चरण को शामिल किया गया है। लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काटे जाएंगे।
अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तिथि दिसंबर 2025/ जनवरी 2026 है। पीएनबी एलबीओ भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान ₹48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 है। अधिक जानकारी के लिए पीएनबी एलबीओ नोटिफिकेशन 2025 पीडीएफ की जांच कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके पीएनबी एलबीओ एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं: