CSIR fellowship: लगभग 300 पीएचडी छात्रों की सीएसआईआर फेलोशिप समाप्त, रिसर्च स्कॉलर्स एसोसिएशन ने दी जानकारी

प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने में देरी के चलते सीएसआईआर ने लगभग 200 से 300 पीएचडी छात्रों की स्कॉलर समाप्त कर दी है। AIRSA ने स्कॉलर शुरू करने को लेकर CSIR को पत्र भी लिखा।

AIRSA ने पत्र के माध्यम से पुनः फिलोशिप शुरू करने की CSIR से अपील की है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
AIRSA ने पत्र के माध्यम से पुनः फिलोशिप शुरू करने की CSIR से अपील की है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 12, 2024 | 05:02 PM IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया रिसर्च स्कॉलर्स एसोसिएशन (एआईआरएसए) ने जानकारी देते हुए बताया है कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के लगभग 300 पीएचडी छात्रों की फेलोशिप समाप्त कर दी गई है, क्योंकि वे CSIR-ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट ग्रुप (एचआरडीजी) को वार्षिक प्रगति रिपोर्ट देने में विफल रहे।

AIRSA ने पत्र के माध्यम से CSIR निदेशक से देशभर में पीएचडी छात्रों की फेलोशिप समाप्त करने वाले मुद्दे के समाधान का आग्रह किया है। हालांकि, सीएसआईआर की कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।

एसोशिएशन ने कहा कि, "प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 200 से 300 पीएचडी स्कॉलर वर्तमान में सीएसआईआर फेलोशिप धारण करने वाले और विभिन्न अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों में कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को अपनी फेलोशिप के अचानक टर्मिनेट हो जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा।"

रिपोर्टिंग समयसीमा के पालन के महत्व को स्वीकार करते हुए AIRSA ने कहा कि इस फैसले का वैज्ञानिकों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। फेलोशिप की समाप्ति ने इन वैज्ञानिकों को बेहद चिंताजनक स्थिति में डाल दिया है, जिससे वित्तीय तनाव और उनके शैक्षणिक कार्य में समस्या उत्पन्न हो गई है।"

एआईआरएसए ने आगे कहा कि, "फेलोशिप समाप्त होने से इन वैज्ञानिकों के सामने पहले से चल रही तनावपूर्ण स्थितियां और बढ़ गई हैं, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।"

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications