ICSI CSEET May 2025 Registration: सीएसईईटी मई सत्र के लिए पंजीकरण icsi.edu पर जारी, अंतिम तिथि 15 अप्रैल
Abhay Pratap Singh | February 20, 2025 | 04:51 PM IST | 2 mins read
कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन प्रत्येक वर्ष चार सत्रों जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में किया जाता है।
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) मई 2025 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक या उससे पहले सीएसईईटी मई 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
आईसीएसआई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट मई 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 2,000 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। सीएसईईटी मई परीक्षा 3 मई को आयोजित की जाएगी। CSEET का आयोजन प्रत्येक वर्ष चार सत्रों (जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर) में किया जाता है।
शैक्षणिक मानदंड के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षा पास या इंटरमीडिएट एग्जाम में उपस्थित होने वाले छात्र सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीएसईईटी मई 2025 परीक्षा के लिए देश भर में कहीं से भी रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड (RPM) में कैंडिडेट शामिल हो सकते हैं, निरीक्षकों द्वारा छात्रों की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी।
Also read ICMAI CMA June 2025 Exam Schedule: सीएमए जून इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा शेड्यूल icmai.in पर जारी
नोटिस के अनुसार, “आईसीएसआई फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को सीएस प्रवेश परीक्षा देने से छूट दी गई है। इसके अलावा, आईसीएआई और आईसीएमएआई से फाइनल पास उम्मीदवार, न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर शामिल हैं। ऐसे छात्र सीधे सीएस कार्यकारी कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।”
कंपनी सेक्रेटरी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में 50 प्रतिशत और न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। यह परीक्षा कंपनी सेक्रेटरी कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यूजीसी, सीएस योग्यता को स्नातकोत्तर डिग्री के समकक्ष मानता है।
कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट में छात्रों का मूल्यांकन चार विषयों बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरनमेंट और करंट अफेयर्स एंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक सब्जेक्ट से कुल 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आईसीएसआई की वेबसाइट पर जाएं।
अगली खबर
]AIIMS CRE Exam City Slip 2025: एम्स सीआरई एग्जाम सिटी स्लिप aiimsexams.ac.in पर जारी, एडमिट कार्ड डेट जानें
एम्स दिल्ली इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट इंजीनियर, नर्सिंग ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फार्मासिस्ट सहित अन्य के ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत कुल 4,576 पदों को भरेगा।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल