NEET Aspirant Suicide: कोटा में नीट अभ्यर्थी ने हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी, इस साल आत्महत्या का 11वां मामला

पुलिस के मुताबिक कमरे से एक 'सुसाइड नोट' मिला है। कोटा में इस साल छात्र आत्महत्या का यह 11वां मामला है। पिछले साल यह संख्या 17 थी।

आत्महत्या का कदम उठाने से पहले इस छात्र ने अपनी बहन को वॉट्सऐप मैसेज भेजा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आत्महत्या का कदम उठाने से पहले इस छात्र ने अपनी बहन को वॉट्सऐप मैसेज भेजा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | April 22, 2025 | 04:39 PM IST

नई दिल्ली: कोटा में पढ़ाई कर रहे बिहार के 18 वर्षीय नीट अभ्यर्थी ने मंगलवार सुबह अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कमरे से बरामद कथित सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि उसके इस कदम के पीछे न तो उसका परिवार और न ही नीट-यूजी (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की तैयारी वजह है।

कुन्हाड़ी थाने के अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने कहा कि बिहार के छपरा का यह छात्र करीब एक साल से यहां एक कोचिंग संस्थान में नीट-यूजी की तैयारी कर रहा था और लैंडमार्क सिटी इलाके में एक छात्रावास में रह रहा था।

NEET Aspirant Suicide: बहन को व्हाट्सएप संदेश भेजा

अधिकारी भारद्वाज ने कहा कि यह आत्महत्या का कदम उठाने से पहले छात्र ने अपनी बहन को व्हाट्सएप संदेश भेजा जिसके बाद उसने (छात्र की बहन ने) छात्रावास के ‘केयरटेकर’ को कॉल की और अपने भाई के कमरे को देखने को कहा।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब ‘केयरटेकर’ ने किशोर के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और उसने दरवाजा तोड़ा।

भारद्वाज ने बताया कि छात्र कमरे में फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि हॉस्टल के कमरे में पंखे में 'एंटी-सुसाइड' डिवाइस लगी हुई थी, लेकिन छात्र ने फांसी लगाने के लिए रस्सी को डिवाइस के ऊपर लगे लोहे के हुक से बांध दिया।

Also readNEET UG Admit Card 2025:नीट यूजी एडमिट कार्ड लिंक neet.nta.nic.in पर 1 मई को होगा उपलब्ध

Kota Suicide News: इस साल छात्र आत्महत्या का 11वां मामला

पुलिस के मुताबिक कमरे से एक 'सुसाइड नोट' मिला है। इसमें छात्र ने लिखा है कि उसके इस फैसले के लिए न तो उसका परिवार जिम्मेदार है और न ही नीट की तैयारी। छात्र ने नोट में अपनी आत्महत्या का कारण नहीं बताया है।

उन्होंने बताया कि छात्र ने यह भी अनुरोध किया है कि उसका नाम, परिवार का विवरण या फोटो मीडिया के साथ साझा न किया जाए। उन्होंने बताया कि छात्र के इस कदम के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बता दें कि देश के कोचिंग हब कोटा में इस साल छात्र आत्महत्या का यह 11वां मामला है। पिछले साल यह संख्या 17 थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications