नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | April 22, 2025 | 11:39 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक 2025 (NEET UG 2025) के लिए एडमिट कार्ड 1 मई को जारी किया जाएगा। नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट neet.nta.nic.in के माध्यम से अपना नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
नीट यूजी हाल टिकट उम्मीदवारों के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। नीट यूजी 2025 हाल टिकट केवल ऑनलाइन माध्यम में ही जारी किया जाएगा, किसी भी छात्र को ऑफलाइन एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा एक ही दिन व एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। नीट परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को नीट एडमिट कार्ड के साथ ही एक मूल पहचान पत्र (आधारकार्ड/ पैनकार्ड आदि) लाना होगा।
एग्जाम पैटर्न के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा 2025 में कुल 180 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर की अवधि तीन घंटे तय की गई है। नीट यूजी पेपर में फिजिक्स से 45 प्रश्न, केमिस्ट्री से 25 और बायोलॉजी (जूलॉजी- बॉटनी) से 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। नीट पेपर कुल 720 अंकों के लिए होगा।
नीट यूजी मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
नीट यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: