MP Board Results 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन लगभग पूरा, जानें कब तक जारी होगा रिजल्ट

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक किया गया था। वहीं, 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक हुई थी। पिछले वर्ष यानी 2024 में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का पास पर्सेंटेज 58.12% था। जबकि 12वीं का पास पर्सेंटेज 64.48 फीसदी था।

वर्ष 2024 में एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 24 अप्रैल को शाम 4 बजे जारी किया गया था। (आधिकारिक वेबसाइट)
वर्ष 2024 में एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 24 अप्रैल को शाम 4 बजे जारी किया गया था। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 22, 2025 | 05:00 PM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा। दरअसल, सोमवार को बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम 98 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं मूल्यांकन 100 फीसदी होने के बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर रोल नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। मूल्यांकन का काम और एमपी टॉपर लिस्ट तैयार करने के बाद तकरीबन 20 दिन में परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है।

एमपीबीएसई के सचिव कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि कॉपियों को जांचने का काम अंतिम चरण में हैं। हमारी तैयारी पूरी है। मई के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि रिजल्ट की तारीख और समय की सही जानकारी मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद ही सामने आ सकेगी।

MP Board Results 2025: पासिंग मार्क्स

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर लाना अनिवार्य है। अगर एक या दो विषय में न्यूनतम पास प्रतिशत से कम अंक आते हैं, तो विद्यार्थी फेल माना जाएगा। ऐसे में छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।

वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए परीक्षार्थियों को भी न्यूनतम 33 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य है। थ्योरी का पेपर 80 अंकों का है जिसमें पास होने के लिए 26 अंकों की आवश्यकता होगी। 12वीं में प्रैक्टिल वाले विषय में थ्योरी का पेपर यदि 70 अंक का है तो 23 नंबर लाने पर पास माने जाएगा। वहीं 30 अंक के प्रैक्टिकल परीक्षा में 10 अंक और 20 नंबर के प्रोजेक्ट में 7 अंक की जरूरत होगी।

MPBSE Results 2025: मार्कशीट डिटेल्स

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। एमपी बोर्ड मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, कक्षा, स्कूल का नाम, मार्क्स और रिजल्ट स्टेट्स सहित अन्य आवश्यक जानकारी होगी।

MP Board Results 2025: परीक्षा विवरण

इस वर्ष एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा में तकरीबन 9.53 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। प्रदेशभर में 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हाईस्कूल परीक्षा की शुरूआत हिंदी विषय की परीक्षा से हुई। परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की गईं।

Also read MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? कंपार्टमेंट परीक्षा संबंधित अपडेट जानें

MP Board Results 2025: परीक्षार्थियों के आंकड़े

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें से 12वीं कक्षा में 7,06,475 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, वहीं 10वीं कक्षा में 953777 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications