BSMEB Result 2025: बिहार मदरसा फौकानिया, मौलवी, वस्तानिया रिजल्ट bsmebpatna.com पर घोषित, डाउनलोड करें

Abhay Pratap Singh | April 22, 2025 | 02:29 PM IST | 2 mins read

बीएसएमईबी मदरसा रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

बिहार मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 22 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 22 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (BSMEB) ने फौकानिया (कक्षा 10), वस्तानिया (कक्षा 8) और मौलवी (कक्षा 12) परीक्षाओं के परिणाम ऑनलाइन घोषित कर दिए हैं। बिहार मदरसा परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र और उनके अभिभावक बीएसएमईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsmebpatna.com पर जाकर बिहार मदरसा परिणाम 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएसएमईबी मदरसा रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बिहार मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2025 की मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, विभाग/स्ट्रीम, विषय-वार अंक, कुल अंक, ग्रेड, परीक्षा वर्ष, मार्कशीट जारी करने की तिथि सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं।

बिहार मदरसा बोर्ड की ओर से बीएसएमईबी वस्तानिया (कक्षा 8), फौकानिया (कक्षा 10) और मौलवी (कक्षा 12) की परीक्षा 22 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में कराई गई थी। पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक था।

Also readUPMSP UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2025 @upresult.nic.in; पासिंग मार्क्स जानें

बिहार मदरसा बोर्ड रिजल्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर छात्रों को तुरंत बोर्ड अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड राज्य भर के मदरसों में नामांकित छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा आयोजित करता है। वस्तानिया (मध्य स्तर), फौकानिया (माध्यमिक) और मौलवी (वरिष्ठ माध्यमिक) कोर्स पारंपरिक शैक्षणिक विषयों के साथ-साथ इस्लामी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए है।

छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। बिहार मदरसा बोर्ड में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी। बिहार मदरसा कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में उपस्थित होने के लिए छात्रों को समय सीमा के भीतर आवेदन भी करना होगा।

Bihar Madrasa Board Result 2025 OUT: कैसे डाउनलोड करें?

छात्र नीचे दिए गए चरणों की सहायता से बिहार मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bsmebpatna.com पर जाएं।
  • होमपेज पर "रिजल्ट" सेक्शन में जाएं।
  • संबंधित परीक्षा (वस्तानिया, फौक्वानिया या मौलवी) का चयन करें।
  • एडमिट कार्ड के अनुसार रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
  • परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड या प्रिंट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications