यूको बैंक एलबीओ परिणाम 2025 में योग्य घोषित उम्मीदवारों को 28 अप्रैल से आयोजित होने वाले दस्तावेज सत्यापन और स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा में उपस्थित होना होगा।
Abhay Pratap Singh | April 22, 2025 | 01:41 PM IST
नई दिल्ली: यूको बैंक (UCO Bank) ने लोकल बैंक ऑफिसर 2025-26 भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाकर यूको बैंक एलबीओ 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यूको बैंक इस भर्ती अभियान के माध्यम से एलबीओ के कुल 250 पदों को भरेगा।
यूको बैंक एलबीओ परिणाम 2025 में योग्य घोषित उम्मीदवारों को 28 अप्रैल से आयोजित होने वाले दस्तावेज सत्यापन और स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा में उपस्थित होना होगा। यूको बैंक स्थानीय बैंक अधिकारी भर्ती 2025 परीक्षा 24 फरवरी को ऑनलाइन मोड में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
स्थानीय बैंक अधिकारी परीक्षा परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। यूको बैंक एलबीओ रिजल्ट में प्रोविजनली रूप से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को साक्षात्कार से पहले चयन प्रक्रिया के चरण में दस्तावेज सत्यापन और स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) के लिए अपनी-अपनी तिथियों पर सुबह 9:30 बजे संबंधित केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट www.ucobank.com के “करियर” पेज के अंतर्गत “भर्ती अवसर” अनुभाग में दिए गए लिंक से अपने कॉल लेटर डाउनलोड करने होंगे।” नोटिस में आगे कहा गया कि बैंक द्वारा अभ्यर्थियों को कोई अलग से सूचना नहीं भेजी जाएगी।
यूको बैंक एलबीओ रिजल्ट 2025 पीडीएफ में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, सेंटर, इंटरव्यू और राज्य सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट यूको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैंडिडेट निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से यूको बैंक एलबीओ रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: