Abhay Pratap Singh | February 20, 2025 | 03:36 PM IST | 2 mins read
एम्स सीआरई शहर सूचना पर्ची 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (AIIMS Delhi) ने एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 2025 (CRE 2025) के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। ग्रुप बी और सी पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाकर एम्स सीआरई 2025 सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
एम्स सीआरई शहर सूचना पर्ची 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एम्स सीआरई परीक्षा शहर सूचना पर्ची 2025 में उम्मीदवार का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा तिथि, शिफ्ट और आवंटित परीक्षा शहर जैसे आवश्यक विवरण की जांच कर सकते हैं।
एम्स सीआरई भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 26 फरवरी से 28 फरवरी, 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एम्स दिल्ली की ओर से एम्स सीआरई 2025 एडमिट कार्ड 23 फरवरी को जारी किया जाएगा। परीक्षा हाल में प्रवेश के लिए एम्स सामान्य भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है।
Also readNMIMS CET 2025: एनआईएमआईएमएस सीईटी पंजीकरण ncet.nmims.edu पर शुरू, पात्रता मानदंड जानें
AIIMS कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम सीबीटी (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में आयोजित की जाएगी। एम्स दिल्ली इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट इंजीनियर, नर्सिंग ऑफिसर, पब्लिक हेल्थ नर्स, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, नर्सिंग अटेंडेंट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ, फार्मासिस्ट सहित अन्य के ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत कुल 4,576 पदों को भरेगा।
नोटिस में कहा गया कि, सीआरई एडमिट कार्ड की कोई भी भौतिक प्रति डाक के माध्यम से नहीं भेजी जाएगी। उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक मूल पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर लाना होगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए एम्स दिल्ली की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एम्स सीआरई सिटी इंटीमेशन स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: