COMEDK 2025 Admit Card: कॉमेडके एडमिट कार्ड 25 मई को होने वाली इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए comedk.org पर जारी
कॉमेडके UGET/ UNI-GAUGE 2025 परीक्षा जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण कुछ केंद्रों पर स्थगित कर दी गई थी, अब रविवार 25 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | May 21, 2025 | 05:30 PM IST
नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेज, कर्नाटक (COMEDK) ने 25 मई को परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 (UGET 2025) एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाकर कॉमेडके यूजीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
कॉमेडके यूजीईटी/ UNI-GAUGE इंजीनियरिंग परीक्षा भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और गुजरात राज्य के कई शहरों में स्थगित कर दी गई थी। इन शहरों के लिए COMEDK UGET 2025 इंजीनियरिंग के लिए पुनर्निर्धारित परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।
संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “कॉमेडके UGET 2025 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा/ यूनी गेज 2025 परीक्षा जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण कुछ केंद्रों के लिए स्थगित कर दी गई थी, अब रविवार 25 मई 2025 को केवल एक सत्र में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।”
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मई के पहले सप्ताह में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लेने के बाद COMEDK परीक्षाएं शुरू में 13 शहरों - जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, लुधियाना, मोहाली, पटियाला, बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, जामनगर और अंबाला में स्थगित कर दी गई थीं।
वहीं, बाद में नई दिल्ली, देहरादून, हलद्वानी, रूड़की, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर में शिफ्ट 3 (शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक) की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अधिक जानकारी के लिए कॉमेडके की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
COMEDK Admit Card 2025 Official Website: कैसे डाउनलोड करें?
छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके COMEDK हाल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:
- COMEDK की आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर विजिट करें।
- होमपेज पर, लॉगिन टैब पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- सबमिट करने पर COMEDK टेस्ट प्रवेश टिकट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे जांचें, डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें