NEET SS Counselling 2025: नीट एसएस राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट mcc.nic.in पर जारी; आवश्यक दस्तावेज जानें

नीट एसएस राउंड 1 काउंसलिंग 2025 में कुल 5,413 उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है।

उम्मीदवारों को 22 से 26 मई के बीच दस्तावेज सत्यापन के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उम्मीदवारों को 22 से 26 मई के बीच दस्तावेज सत्यापन के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 21, 2025 | 04:28 PM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज यानी 21 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर NEET SS काउंसलिंग 2025 राउंड 1 परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

नीट एसएस राउंड 1 काउंसलिंग 2025 में कुल 5,413 उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है। नीट एसएस सीट आवंटन NEET SS रैंक, सीट की उपलब्धता और उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर किया जाता है। नीट एसएस काउंसलिंग के लिए कुल तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे।

राउंड 1 के लिए NEET SS अलॉटमेंट लेटर 2025 आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध है। फाइनल नीट एसएस राउंड 1 आवंटन परिणाम 2025 शाम 6 बजे के बाद जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को 22 मई से 26 मई के बीच दस्तावेज सत्यापन के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

Also readNEET UG 2025 Result: परीक्षा केंद्र में बिजली न होने की याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट ने रोका नीट यूजी का रिजल्ट

एमसीसी के अनुसार, “परिणाम में किसी भी तरह की विसंगति की सूचना तुरंत DGHS के एमसीसी को 21.05.2025 को शाम 06:00 बजे तक ईमेल आईडी mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से दी जा सकती है, जिसके बाद प्रोविजनल रिजल्ट को 'फाइनल' माना जाएगा।”

राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 2 जून से और राउंड 3 के लिए 24 जून से शुरू होगा। राउंड 2 के लिए अंतिम परिणाम 11 जून तथा राउंड 3 के लिए 2 जुलाई को घोषित किया जाएगा। NEET SS काउंसलिंग 2025 डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन और मास्टर ऑफ सर्जरी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

MCC NEET SS Counselling 2025: आवश्यक दस्तावेज

दस्तावेज सत्यापन के दौरान छात्रों को निम्नलिखित प्रमाणपत्र साथ ले जाने होंगे:

  • प्रोविजनल नीट एसएस अलॉटमेंट लेटर
  • नीट एसएस एडमिट कार्ड
  • NEET SS रैंक लेटर
  • एमबीबीएस डिग्री प्रमाण पत्र
  • एमडी/एमएस/डीएनबी डिग्री प्रमाण पत्र
  • एमसीआई या एनबीई या राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी एमबीबीएस/एमडी/एमएस/डीएनबी का स्थायी पंजीकरण प्रमाण पत्र।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications