COMEDK UGET 2025 Exam: कॉमेडके यूजीईटी परीक्षा जम्मू, जामनगर सहित 13 शहरों में की गई स्थगित, पूरी लिस्ट जांचें

Comedk Postponed: आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, अन्य सभी केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समयानुसार 10 मई, 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी।

कॉमेडके परीक्षा स्थगित वाले केंद्र गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान राज्य में स्थित हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कॉमेडके परीक्षा स्थगित वाले केंद्र गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान राज्य में स्थित हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 9, 2025 | 06:28 PM IST

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) ने राजस्थान, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर सहित कुल 12 शहरों में कॉमेडके यूजीईटी/Uni-GAUGE E 2025 परीक्षा स्थगित कर दी है। यह निर्णय केवल उन परीक्षा शहरों के लिए लिया गया है, जहां स्थानीय अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “जिन 13 शहरों को में परीक्षा स्थगित की गई है, उन शैक्षणिक संस्थानों को भारत सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जारी निर्देशों के तहत बंद करने का निर्देश दिया गया है। अन्य सभी केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समयानुसार 10 मई, 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी।”

सूचना में आगे कहा गया, “जिन छात्रों को प्रभावित शहरों में केंद्र आवंटित किए गए हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। इन स्थानों पर परीक्षा स्थगित मानी जाती है और किसी दूसरी तिथि पर आयोजित की जाएगी। नई तिथि की घोषणा बाद में आधिकारिक वेबसाइट www.comedk.org पर की जाएगी।”

COMEDK UGET Exam Date 2025: कॉमेडके एग्जाम टाइम

कॉमेडके यूजीईटी परीक्षा तीन शिफ्ट में तीन-तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी:

  • प्रथम पाली - सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक
  • द्वितीय पाली - दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
  • तृतीय पाली - शाम 5:30 से 8:30 बजे तक

Also readCOMEDK UGET 2025 Admit Card: कॉमेडके यूजीईटी एडमिट कार्ड comedk.org पर जारी; एग्जाम डेट, डाउनलोड चरण जानें

COMEDK Exam Postponed: कॉमेडके परीक्षा स्थगित शहरों की सूची

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में कॉमेडके यूजीईटी/Uni-GAUGE E 2025 परीक्षा स्थगित शहरों की सूची, राज्य और टेस्ट सिटी कोड की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्याराज्यजिलाटेस्ट सिटी कोड
1

गुजरात

जामनगर

26428

2हरियाणाअंबाला8683
3

जम्मू और कश्मीर

श्रीनगर

14126

4

जम्मू और कश्मीर

जम्मू

7994

5

पंजाब

लुधियाना

14458

6

पंजाब

बठिंडा

1686

7

पंजाब

जालंधर

2288

8

पंजाब

मोहाली

38190

9

पंजाब

पटियाला

8756

10

पंजाब

अमृतसर

8799

11

राजस्थान

जोधपुर

16596

12

राजस्थान

बीकानेर

8665

13

राजस्थान

श्रीगंगानगर

28906

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications