कॉमेडके यूजीईटी 2025 हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
Abhay Pratap Singh | May 1, 2025 | 11:24 AM IST
नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज कर्नाटक (COMEDK) ने अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग टेस्ट 2025 (UGET 2025) और Uni-GAUGE-E 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सफलतापूर्क आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट comedk.org के माध्यम से कॉमेडके यूजीईटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कॉमेडके यूजीईटी 2025 और Uni-GAUGE-E 2025 परीक्षा 10 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए कॉमेडके यूजीईटी 2025 हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
कॉमेडके यूजीईटी 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित सामग्री परीक्षा केंद्र पर ले जाने की अनुमति है:
Also readVITEEE 2025 Result: वीआईटीईईई रिजल्ट 5 मई को होगा जारी, viteee.vit.ac.in से कर सकेंगे चेक
कॉमेडके प्रवेश परीक्षा 170 से अधिक प्रतिभागी संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। COMEDK UGET 2025 कटऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे। कॉमेटके यूजीईटी कटऑफ का निर्धारण परीक्षा का कठिनाई स्तर, उम्मीदवार की श्रेणी और पिछले वर्ष के कटऑफ रुझानों के आधार किया जाता है।
COMEDK UGET 2025 प्रोविजनल आंसर की 14 मई को जारी की जाएगी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 16 मई तय की गई है। कॉमेडके यूजीईटी 2025 रिजल्ट की घोषणा 24 मई को की जाएगी। लेटेस्ट अपडेट के लिए कॉमेडके की वेबसाइट पर जाएं।
COMEDK UGET एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकेंगे: