सीटेट जुलाई 2025 नोटिफिकेशन में कैंडिडेट पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां सहित अन्य जानकारी की जांच कर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | May 1, 2025 | 03:00 PM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2025 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। सीटेट जुलाई 2025 नोटिफिकेशन की घोषणा के बाद कैंडिडेट सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
सीटेट जुलाई 2025 नोटिफिकेशन में कैंडिडेट पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां सहित अन्य जरूरी जानकारी की जांच कर सकेंगे। CTET के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। इस साल यानी 2025 में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दो सत्रों जुलाई और दिसंबर में आयोजित की जाएगी।
सीटेट परीक्षा दो पेपरों (पेपर-1 और पेपर-2) के लिए आयोजित की जाती है। प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए उम्मीदवार सीटेट पेपर-1 और प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक) के लिए कैंडिडेट सीटेट पेपर-2 में उपस्थित हो सकते हैं। सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा किया जाएगा।
सीटेट जुलाई 2025 एप्लीकेशन लिंक सक्रिय होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से सीबीएसई सीटेट जुलाई 2025 फॉर्म भर सकते हैं:
सीटीईटी जुलाई 2025 अधिसूचना से संबंधित नवीनत अपडेट के लिए उम्मीदवारों को Careers360 की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है। सीटेट 2025 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।
CTET 2025 परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका उद्देश्य केंद्रीय विद्यालयों (KVS), नवोदय विद्यालयों (NVS) और अन्य केंद्र सरकार के संस्थानों जैसे सरकारी स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करना है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) एक राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण परीक्षा है, जो देश के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षकों की पात्रता की चेक करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।
योग्यता विकल्प |
---|
स्नातक (50%) और 1 वर्षीय बी.एड. उत्तीर्ण/उपस्थित |
स्नातक (45%) और एनसीटीई नियमों के अनुसार 1 वर्षीय बी.एड. उत्तीर्ण/उपस्थित होना |
सीनियर सेकेंडरी (50%) और 4 वर्षीय बी.एल.एड. उत्तीर्ण/उपस्थित |
सीनियर सेकेंडरी (50%) और 4 वर्षीय बीए/बीएससी.एड या बीएएड/बीएससी.एड उत्तीर्ण/उपस्थित |
स्नातक (50%) और 1 वर्षीय बी.एड (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण/उपस्थित होना |
एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त बी.एड. वाले अभ्यर्थी |
योग्यता विकल्प |
---|
प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में उपस्थित (50%) |
एनसीटीई के अनुसार 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (45%) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना |
4 वर्षीय बी.एल.एड. उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में उपस्थित (50%) |
विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में उपस्थित (50%) |
कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और बी.एड. |
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। जो उम्मीदवार पहले ही सीटेट उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे अपने स्कोर में सुधार के लिए दोबारा सीटेट परीक्षा दे सकते हैं।
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 60% है। हालांकि, एससी/ एसटी/ओबीसी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को 5% की छूट दी जाएगी।
ctet july 2025 परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 के लिए ऑफलाइन आयोजित की जाती है। CTET परीक्षा तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है।
सीटेट एग्जाम के माध्यम से कैंडिडेट प्राथमिक (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा6-8) स्तर पर शिक्षक बनने के लिए योग्यता हासिल कर सकते हैं।
सीटेट जुलाई पेपर 1 और सीटेट जुलाई पेपर 2 में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। सीटेट जुलाई 2025 एग्जाम की अवधि ढाई घंटे की होगी।
सीटीईटी जुलाई 2025 एप्लीकेशन फॉर्म (ctet july 2025 application form) लिंक के माध्यम से उम्मीदवार सीटीईटी 2025 आवेदन पत्र भर सकेंगे। सीटीईटी परीक्षा तिथि 2025 की जांच भी नोटिफिकेशन में कर सकेंगे।
सीबीएसई की ओर से सीटीईटी जुलाई सत्र अधिसूचना 2025 (ctet july 2025 notification) की घोषणा जल्द ही ctet.nic.in पर की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपीबीएसई इस हफ्ते एमपी बोर्ड 2025 रिजल्ट डेट जारी कर सकती है। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद छात्र mpbse.nic.in और mpresults.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Santosh Kumar