शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें ‘‘आज स्कूल बंद करने का कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिला है’’।
Press Trust of India | May 9, 2025 | 05:07 PM IST
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली में कई निजी स्कूलों ने एहतियात के तौर पर आज यानी 9 मई, 2025 को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कीं। एक अधिकारी ने बताया कि वसंत कुंज में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पश्चिम विहार में इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड स्कूल और मॉडल टाउन में क्वीन मेरी स्कूल ने ऑनलाइन कक्षा का विकल्प चुना।
इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा स्थिति पर विचार करते हुए यह फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का फैसला किया। अगले सोमवार से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं लेकिन हम एक दिन के लिए कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहते थे।’’
डीपीएस, वसंत कुंज की प्रधानाचार्य दीप्ति वोहरा ने भी कहा कि सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की गईं। इस बीच, क्वीन मेरी स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपमा सिंह ने छात्रों की कम उपस्थिति की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘आज बहुत कम बच्चे स्कूल आए क्योंकि कई अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का फैसला किया।’’
प्रत्यक्ष कक्षाएं जारी रखने वाले कुछ स्कूलों ने परिसर में सुरक्षा के उपाय बढ़ा दिए थे। द्वारका के आईटीएल इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा आचार्य ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल पर छात्रों को मार्गदर्शन दिया गया।
आईटीएल इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य ने आगे कहा, ‘‘सुबह की प्रार्थना के दौरान ‘मॉक ड्रिल’ के बाद बच्चों को सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई और अभिभावकों को एक परामर्श भी भेजा गया।’’
शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें ‘‘आज स्कूल बंद करने का कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिला है’’। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बीच जम्मू सहित कई इलाके सीमा पार गोलाबारी से प्रभावित हैं। वहीं, दिल्ली को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है और सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।